साड़ी या सूट नहीं बल्कि अपने चेहरे के हिसाब से चूज करें बिंदी

Fashion Tips: बिंदी शब्द किसी भी महिला के चेहरे पर सुंदरता लाने के लिए बहुत होता है. बिंदी के बिना किसी भी भारतीय महिला का श्रृंगार अधूरा लगता है. इन दिनों तो ना सिर्फ शादीशुदा महिलाएं बल्कि कुंवारी लड़कियां भी बिंदी लगाती है.

Fashion Tips: बिंदी शब्द किसी भी महिला के चेहरे पर सुंदरता लाने के लिए बहुत होता है. बिंदी के बिना किसी भी भारतीय महिला का श्रृंगार अधूरा लगता है. इन दिनों तो ना सिर्फ शादीशुदा महिलाएं बल्कि कुंवारी लड़कियां भी बिंदी लगाती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
बिंदी

बिंदी Photograph: (social media)

Fashion Tips: कई महिलाएं बिंदी साड़ी या फिर अपने सूट के हिसाब से बिंदी लगाती है. जो कि आपके लुक को पूरी तरह से बिगाड़ देता है. बिंदी के बिना भारतीय महिलाओं के श्रृंगार को अधूरा माना जाता है. बिंदी चेहरे पर निखार की तरह काम करती है. भारत की महिलाओं में बिंदी लगाने का रिवाज़ बहुत सालों से है. बिंदी को चेहरे के शेप (Face cut) के हिसाब से लगाना जरुरी होता है क्योंकि बिंदिओं के भी अलग-अलग साइज होते हैं और उनमे फेस शेप का ख्याल रखना काफी जरूरी होता है. आज हम आपको आपके फेस के हिसाब से बिंदी बताएंगे. 

ट्रॉएंगल फेस

Advertisment

जिन लोगों का फेस ट्रॉएंगल होता है. उन लोगों पर हर तरह की बिंदी सूट करती है, लेकिन अगर आप गोल बिंदी लगाएंगे तो आपके फेस पर ज्यादा सूट करेगी. गोल बिंदी छोटी या बड़ी दोनों ही अच्छी लगेगी. 

राउंड फेस 

राउंड फेस वाली महिलायें लम्बी बिंदी ट्राय करें जिससे लोगों की नजर उनके चेहरे की गोलाई पर नहीं जाएगी और उनका चेहरा और ज्यादा निखर कर आएगा. 

डायमंड फेस 

अगर आपका चेहरा डायमंड शेप का है, तो आपको पतली, लंबी और हल्की डिजाइन वाली बिंदी ट्राई करनी चाहिए. ऐसे चेहरे पर पतली और लंबी बिंदी सूट करती है. 

चौकोर फेस

अगर आपका फेस चौकोर है, तो आपको गोल या कर्वी शेप वाली बिंदी लगानी चाहिए. ये आपके चेहरे पर सॉफ्ट लुक देगी. अगर आप बहुत लंबी या चौड़ी बिंदी लगाती हैं तो इससे आपका चेहरा और ज्यादा चौड़ा दिखता है. 

हार्ट फेस 

अगर आपका चेहरा हार्ट शेप का है तो आपको छोटी और हल्की डिजाइन वाली बिंदी चूज करनी चाहिए. बहुत बड़ी या चौड़ी बिंदी लगाने से माथा और ज्यादा चौड़ा दिखता है. 

स्क्वेयर फेस 

स्क्वेयर फेस के चेहरों वाली महिलाओं पर गोल और वी आकार की बिंदी अच्छी लगती है. इस प्रकार के फेस वाली महिलाएं अगर बहुत बड़ी बिंदी ना लगाएं तो ज्यादा अच्छी लगेंगी. ऐसे चेहरे वाली महिलाओं के चेहरे पर छोटी या मीडियम साइज की बिंदी परफेक्ट लुक देगी. ज्यादा पतली या लंबी बिंदी ना लगाएं क्योंकि ये आपके चेहरे पर सूट नहीं करेगी. 

ये भी पढे़ं-5 स्टाइलिश Beard Look, जो हर लड़की को आते है पसंद

ये भी पढे़ं-ब्राइडल लहंगे को आप भी करना चाहती हैं कस्टमाइज, तो फॉलों करें ये टिप्स

Fashion tips fashion news in hindi fashion tips in hindi fashion tips for women latest Fashion News in hindi latest Fashion News in hindi for ladies How To Find Perfect Bindi
Advertisment