ब्राइडल लहंगे को आप भी करना चाहती हैं कस्टमाइज, तो फॉलों करें ये टिप्स

Fashion Tips: शादी का लहंगा हर लड़की के लिए काफी स्पेशल होता है और जब हम उसे खरीदते हैं, तो यह सोचकर ही खरीदते हैं कि उसे हम दोबारा किसी फंक्शन या फिर शादी में पहन लेंगे.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
ब्राइडल लहंगे

ब्राइडल लहंगे Photograph: (social media)

Fashion Tips:  शादी का दिन हर लड़की के लिए खास होता है. लड़की वैसे तो अपनी शादी की हर चीज काफी सोच कर लेती है और वो सब चीजें बाद में किसी ना किसी मौके पर काम आ जाती हैं, लेकिन शादी का लहंगा ऐसा आउटफिट होता है जिसे किसी भी फंक्शन और फेस्टिवल में दोबारा स्टाइल करना काफी मुश्किल होता है. वहीं अब फैशन के दौर में जहां एक तरफ साड़ी कस्टमाइज हो रही हैं तो कुछ लोग अपनी शादी का लहंगा भी कस्टमाइज करवा रहे हैं. आप भी अपनी शादी का लहंगा कस्टमाइज करना चाहती हैं तो इन टिप्स से आप उसे कस्टमाइज कर सकती हैं.                

Advertisment

ब्लाउज को करवाएं कस्टमाइज

आप अपने लहंगे के ब्लाउज को कस्टमाइज करवा सकती हैं. यह आपके ब्राइडल लहंगे को एक पर्सनल टच देता है. इसमें आप अपनी शादी की रस्में से जुड़े कुछ पैच वर्क एड कर सकती हैं या फिर बाजू पर अपने और अपने पार्टनर का नाम भी स्टिच करवा सकती हैं. 

चुनरी को करवाएं कस्टमाइज

लहंगे में आप अपनी चुनरी को कस्टमाइज करवा सकती हैं. इसे आप बजट में भी रहकर करवा सकती हैं. इसके लिए आपको ऑनलाइन कस्टमाज ब्राइडल दुपट्टा लेस खरीदना हैं या फिर आप किसी खास मैसेज को भी लेस में लिखकर डिजाइन करवा सकती हैं. इसके बाद आपको अपनी चुनरी के बॉर्डर पर इसे स्टिच करवाना है. 

लॉन्ग जैकेट के साथ पहनें लहंगा

इन दिनों लॉन्ग जैकेट का फैशन काफी ज्यादा चल रहा है. आप अपने ब्राइडल लहंगे को लॉन्ग जैकेट के साथ वियर कर सकती हैं. इसके लिए आपको कई ऑप्शन मिल जाएंगे. आफ लहंगे से मैचिंग कपड़ा खरीदकर भी इसे सिलवा सकती हैं. इसके अलावा आप  कलर कंट्रास्ट के हिसाब से भी इसे बनवा सकती हैं. 

शर्ट के साथ पहनें लहंगा

आप कूल लूक के लिए अपने लहंगे के साथ शर्ट को भी कैरी कर सकती हैं. इसके लिए आप साटन शर्ट वियर कर सकती हैं साथ ही बेस्ल के साथ इस लुक को परफेक्ट बना सकती हैं.

श्रग वाली चोली के साथ पहनें लहंगा

आप इसके साथ श्रग वाली चोली भी ट्राई कर सकती हैं. यह ब्लाउज इन दिनों काफी ज्यादा ट्रेंड में है. यह आपके ट्रेडिशनल लुक को स्टाइलिश बनाता है. इसके लिए आपको अपने ब्लाउज के साथ श्रग को अटैच करना है. 

ये भी पढे़ं- Women's Day पर अपनी लेडी लव को गिफ्ट करें ये सूट, कराएं स्पेशल फील

ये भी पढे़ं-  होली पर अपने बालों को रंगों से बचाने के लिए बनाए ये ट्रेंडी हेयर स्टाइल, नहीं होगा हेयर डेमेज

fashion tips for women Fashion tips latest Fashion News in hindi bridal lehenga fashion news in hindi latest Fashion News in hindi for ladies fashion tips in hindi Reuse Bridal Lehenga
      
Advertisment