होली पर अपने बालों को रंगों से बचाने के लिए बनाए ये ट्रेंडी हेयर स्टाइल, नहीं होगा हेयर डेमेज

Fashion Tips: होली यानी की रंगों का त्योहार कुछ ही समय में बस आने ही वाला है. वहीं काफी जगह तो होली की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. होली में सबसे ज्यादा टेंशन लड़कियों को बालों की होती है.

Fashion Tips: होली यानी की रंगों का त्योहार कुछ ही समय में बस आने ही वाला है. वहीं काफी जगह तो होली की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. होली में सबसे ज्यादा टेंशन लड़कियों को बालों की होती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
होली हेयर स्टाइल

होली हेयर स्टाइल Photograph: (social media)

Fashion Tips: होली का त्योहार हर किसी को पसंद होता है. वहीं इसका क्रेज भी काफी ज्यादा होता है. इसके लिए पहले ही सब जगह तैयारियां शुरू हो जाती हैं, लेकिन होली के बाद स्किन और बालों का हाल काफी ज्यादा खराब हो जाता है. जिससे लड़कियों को काफी ज्यादा परेशानी होती है. पहले के दौर में तो होली में स्किन और बालों का इतना ध्यान नहीं रखा जाता था. लेकिन फैशन के दौर में हर चीज का ध्यान रखा जाता है. वहीं अगर आप भी अपने बालों को होली में डैमेज होने से बचाना चाहती हैं, तो इस होली ये ट्रेंडी हेयरस्टाइल करना ना भूलें. 

Advertisment

हाई बन बनाएं 

होली में खूले बाल रखना सबसे ज्यादा खतरनाक होता है. इससे आपके बाल काफी ज्यादा टूटते हैं. इसके लिए आप हाई बन को क्रिएट कर सकती हैं. इससे आपके बाल भी नहीं टूटेंगे और आपको कोई दिक्कत भी नहीं होगी. आप बालों में तेल या सीरम लगाएं और पिन की वजह से अपने बालों का हाई बन बनाएं. 

ब्रेड तैयार करें 

आप होली खेलने जाने से पहले अपने बालों में अच्छे से ऑयल कर के मसाज करें. जिसके बाद बालों का ब्रेड हेयर स्टाइल को क्रिएट करें.  इसके लिए आपको ऊपर बाल करके पोनीटेल बनानी है और फिर उसमें ब्रेड बनानी है. इससे आपके बालों के टूटने की समस्या भी कम हो जाएगी. 

डबल ब्रेड बनाएं 

आपके बाल अगर ज्यादा लंबे हैं और आपको डर है कि कहीं आपके बाल ज्यादा टूट ना जाएं तो आप इसके लिए अपने बालों को दो पार्ट में बांटे और उन्हें ब्रेड में स्टाइल करें और फिर उन्हें पिन और रबर बैंड की मदद से सेट करें. इससे आपके बाल टूटेंगे नहीं. साथ ही आपके बाल बिखरे हुए भी नजर नहीं आएंगे. आप इस बार ये हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं. इससे आपको होली खेलने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी. 

 मेसी बन

होली के मौके पर आप मेसी बन भी बना सकती हैं. यह काफी ज्यादा अच्छा लगता है और इससे आपका लुक भी स्टाइलिश बन जाता है और यह आपके बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद रहता है. 

हाई पोनीटेल 

आप अगर अपने बालों को स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं, तो आप अपने बालों को हाई पोनीटेल भी बना सकती हैं. इसके ऊपर आप गॉगल लगा सकती हैं. ये हेयर बैंड की तरह सिर पर लगेगा और कूल लूक भी देगा. 

ये भी पढे़ं- वर्किंग बहू को तोहफे में दें ये ट्रेंडी और सिंपल पायल, यहां देखें खूबसूरत डिजाइन

Fashion tips fashion news in hindi fashion tips in hindi fashion tips for women Summer Fashion tips in hindi Holi 2025 latest Fashion News in hindi latest Fashion News in hindi for ladies Holi 2025 Fashion Holi 2025 Special Hairstyle
      
Advertisment