Fashion Tips: इन दिनों दाढ़ी का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है. वहीं महिलाओं की बात करें तो उन्हें दाढ़ी वाले पुरुष काफी ज्यादा पसंद आते हैं ना कि क्लीन शेव वाले. कई पुरुष अपनी दाढ़ी को बढ़ाते हैं और स्मार्ट और फैशनेबल दिखने के लिए उसे स्टाइल भी करते है. लेकिन दाढ़ी का मतलब सिर्फ फ्रेंच कट और स्टबल नहीं होता है. दाढ़ी के स्टाइल में और भी बहुत कुछ है जो कि आपको एक नया लुक देता है. वहीं आज हम आपको 5 कुछ ऐसे बियर्ड लुक दिखाएंगे. जिन्हें देखकर हर लड़की आप पर फिदा हो जाएगी.
Classic Beard
आप क्लासिक बियर्ड ट्राई कर सकते हैं. इसे पावर बियर्ड के नाम से भी जाना जाता है और यह लड़कियों को भी पसंद आता है. इसे आप भी ट्राई कर सकते हैं.
Shadow Beard
यह लंबे चेहरे वाले पुरुषों पर बेहद शानदार लुक देता है और लड़कियों को यह पसंद भी आता है.
Short Boxed beard
जिसे लंबी दाढ़ी रखना पसंद नहीं है उनके लिए यह लुक बहुत बढ़िया ऑप्शन है. आप इसे ट्राई कर सकते हैं. यह लुक भी लड़कियों को पसंद आता है.
Viking Beard
यह दाढ़ी कई सदियों से फैशन में चल रही है जो कि महिलाओं को काफी पसंद आती है.
ये भी पढे़ं- होली पर अपने बालों को रंगों से बचाने के लिए बनाए ये ट्रेंडी हेयर स्टाइल, नहीं होगा हेयर डेमेज
long stub
स्टबल एक ऐसा स्टाइल है जो कि हर आदमी पर सूट होता है. चाहे उसका चेहरा कैसा भी हो. इस स्टाइल को लंबे स्टबल को बनाए रखना थोड़ा मुश्किल होता हैं क्योंकि इसमें काफी ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है. लंबाई और लुक को बनाए रखने के लिए आपको टाइम टू टाइम अपनी दाढ़ी को ट्रिम करवाने की जरूरत है.
Circle Beard
यह दाढ़ी क्लासी स्टाइल होती है. जो कि कामकाजी पुरुषों के लिए परफेक्ट होती है. यह स्टाइल गोल चेहरे वाले पुरुषों पर सूट करता है. गोल दाढ़ी पाने के लिए आपको अपने बालों को बिना काटे बढ़ाना होगा.
ये भी पढे़ं- ब्राइडल लहंगे को आप भी करना चाहती हैं कस्टमाइज, तो फॉलों करें ये टिप्स
ये भी पढे़ं- Women's Day पर अपनी लेडी लव को गिफ्ट करें ये सूट, कराएं स्पेशल फील