Fashion Tips: सस्ते में फ्रिजी हेयर से छुटकारा पाने का उपाय, बस बालों में लगाएं ये DIY सीरम

Fashion Tips: बालों को फ्रिज फ्री, चमकदार और स्मूद बनाने के लिए हेयर सीरम एक बेहतरीन उपाय है. इसे आप नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से घर पर ही बना सकती हैं. तो आइए केमिकल युक्त हेयर सीरम बनाने का तरीका जानते हैं. 

author-image
Priya Singh
New Update
Fashion Tips

Fashion Tips

Fashion Tips: आजकल बालों की समस्या आम हो गई है. हम स्किन केयर पर तो ध्यान देते हैं, लेकिन हेयर केयर पर ध्यान नहीं दे पाते. हेयर फॉल, बालों का वॉल्यूम कम होना या फ्रिजी हेयर. अगर ऐसी परेशानियों का सामना आप भी कर रही हैं, तो बिल्कुल सही जगह आई हैं. यहां हम घने, चमकदार और हेल्दी हेयर के लिए कुछ सिंपल DIY हैक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर फ्रिजी हेयर से तुंरत छुटकारा पाया जा सकता है. ये Fashion हैक्स आपको खूबसूरत दिखने में भी मदद करेंगे.  

Advertisment

Makeup Care Tips मेकअप किट से इन चीजों को कर देना चाहिए बाहर, वरना सेहत को हो सकता है नुकसान

Fashion Tips: ये हेयर सीरम होंगे आपके साथ तो फ्रिजी हेयर से मिलेगा निजात

क्या आप भी फ्रिजी और उलझे हुए बालों से परेशान हैं और कोई सही प्रोडक्ट नहीं मिल रहा? तो चिंता मत कीजिए. हेयर सीरम आपके बालों को स्मूद और सिल्की बनाने के लिए जादू की तरह काम करता है. लेकिन क्या आपको पता है कि आप इस Hair Serum For Frizzy Hair को घर पर ही आसानी से बना सकती हैं? जी हां, केवल कुछ सिंपल स्टेप्स में आप नेचुरल होममेड हेयर सीरम घर पर तैयार कर सकती है. तो चलिए जानते हैं DIY हेयर सीरम बनाने का तरीका, जिससे आपके बाल सॉफ्ट और फ्रिजी-फ्री बनेंगे.

घर पर बना हेयर सीरम कैसे काम करता है?

नेचुरल हेयर सीरम हर तरह के बालों पर असरदार होता है. यह कमजोर बालों को जरूरी पोषण देकर उन्हें मजबूत बनाता है. हेयर सीरम में मौजूद सिलिकॉन आपके बालों को एक प्रोटेक्शन लेयर देता है, जिससे बालों की नैचुरल कर्ल पैटर्न बनी रहती है. इस Frizzy Hair Serum में हाइड्रोलाइज्ड प्रोटीन होते हैं, जो बालों की फ्रिजीनेस और स्टैटिक चार्ज को कम करने में मदद करते हैं. 

होममेड हेयर सीरम के फायदे

होममेड हेयर सीरम लगाने के अनेक फायदे हैं. आपके बाल उलझते हैं, या फिर बहुत हेयरफॉल हो रहा है या बाल रूखे और बेजान हो गए हैं, तो आप घर पर बना हुआ हेयर सीरम लगा सकती हैं. ये आपके बालों को मैनेजेबल और वॉल्यूमिनस बनाते हैं. हेयर सीरम लगाने से हेयर फॉल कम होता है और ये डैमेज बालों को भी कम करते हैं. Hair Serum For Frizzy Hair लगाने से बालों में चमक बनी रहती है. सिल्की और सॉफ्ट हेयर के लिए आप रोजाना होममेड सीरम लगा सकती हैं. इसे लगाने से ड्रायनेस और स्कैल्प इरिटेशन भी कम होता है. नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बने होने की वजह से इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है. 

घर पर हेयर सीरम बनाने के लिए जरूरी इंग्रीडिएंट्स

घर पर हेयर सीरम तैयार करने के लिए सबसे पहले आर्गन ऑयल, रोज़मेरी एसेंशियल ऑयल, लैवेंडर ऑयल, एलोवेरा जेल और ग्लिसरीन जैसे आवश्यक इंग्रीडिएंट्स की जरूरत पड़ती है. तो आइए इसे बनाने का तरीका जानते हैं. 

1 टेबलस्पून आर्गन ऑयल, 1 टीस्पून ग्लिसरीन, 10 ड्रॉप्स रोजमेरी एसेंशियल ऑयल, 10 ड्रॉप्स लैवेंडर एसेंशियल ऑयल और 2 टेबलस्पून एलोवेरा जेल. इन सभी इंग्रीडिएंट्स को एक कटोरी में डालकर अच्छे से मिलाएं. फिर इस मिक्सचर को एक ड्रॉपर बॉटल में स्टोर करें. अब इस्तेमाल से पहले इस बॉटल को हल्के से हिलाएं. कुछ बूंदें हथेलियों पर लेकर हल्के हाथों से इसे बालों में मसाज करें. इस सीरम को आप शैम्पू के बाद गीले बालों में भी अप्लाई कर सकती हैं. 

1. आर्गन ऑयल के फायदे

Argan Oil Hair Serum


आर्गन ऑयल का फायदा यह होता है कि ये विटामिन E और फैटी एसिड से भरपूर है. इसे लगाने से बालों को नमी मिलती है. यह ड्रायनेस और फ्रिजीनेस को कम करता है. 

2. रोजमेरी एसेंशियल ऑयल के फायदे

Hair Fall Control Serum

रोजमेरी एसेंशियल ऑयल हेयर ग्रोथ को प्रमोट करता है. अगर आपके बाल सफेद हो रहे हैं, तो आप बालों की समय से पहले सफेदी रोकने के लिए इसे लगा सकती हैं. यह डैंड्रफ भी कम करता है. स्कैल्प ड्रायनेस को कम करने के लिए यह बहुत अच्छी ऑयल है. 

3. लैवेंडर एसेंशियल ऑयल के फायदे

Lavender Hair Serum

लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की बालों को मजबूत बनाने में अहम भूमिका होती है. यह स्कैल्प को बैक्टीरिया और फंगस से बचाता है. बालों को हेल्दी और स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए आप इसे यूज कर सकती हैं. 

यह भी पढ़ें: Fashion Tips For K Drama Fans कोरियन ड्रामा और के-पॉप कल्चर से लें फैशन स्टाइलिंग टिप्स

4. एलोवेरा जेल के फायदे

Aloe Vera Gel

हेयर केयर रूटीन और स्किन केयर रूटीन में एलोवेरा जेल एक रामबाण की तरह है. यह त्वचा और बालों से संबंधित कई परेशानियों को दूर करता है. बालों को चमकदार और स्मूद बनाने के लिए आप इसे यूज कर सकती हैं. इसे लगाने से आपके बाल डीप क्लीन होंगे. उन्हें अच्छी मजबूती मिलेगी. हेयर ग्रोथ में भी यह काम करता है. 

5. ग्लिसरीन के फायदे

Unscented Glycerine

ग्लिसरीन स्कैल्प को हाइड्रेट और बालों को मॉइश्चराइज करता है. बालों को अच्छी शाइनिंग और स्मूदनेस देने के लिए आप इसे अपने सीरम में शामिल कर सकती हैं. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Fashion tips Hair Care Tips फैशन न्यूज Hair Serum fashion news in hindi फैशन टिप्स Frizzy Hair Serum fashion tips in hindi Hair Serum For Frizzy Hair hair care routine
      
Advertisment