/newsnation/media/media_files/2025/03/07/UFRfmYZ3gK5RSepaJco3.jpg)
Fashion Tips For K Drama Fans
Fashion Tips For K Drama Fans: हम सभी जानते हैं कि इंडिया में कोरियन ड्रामा और के-पॉप कल्चर का क्रेज बढ़ता जा रहा है. अब न सिर्फ भारतीय महिलाएं बल्कि पुरुष भी कोरियन स्किन केयर रूटीन को फॉलो कर रहे हैं. इसी के साथ अब महिलाओं के बीच कोरियन फैशन स्टेटमेंट भी काफी पॉपुलर होते जा रहे हैं. कोरियन महिलाओं की क्यूटनेस और उनका ड्रेसिंग स्टाइल देखकर ड्रामा तो पॉपुलर हो ही रहे हैं साथ ही इंडियन गर्ल्स कोरियन फैशन ट्रेंड को भी फॉलो कर रही हैं.
क्या आप भी के-ड्रामा की दीवानी हैं और कोरियन क्यूट लुक ट्राई करना चाहती हैं? अगर हां तो इस लेख में हम आपको लेटेस्ट कोरियन फैशन ट्रेंड के बारे में बताया जा रहा है, जिसे 2025 में इंडिया में काफी पसंद किया जा रहा है. इन ड्रेस को आप ऑफिस या कॉलेज में पहन कर सबसे खूबसूरत दिख सकती हैं और हर कोई आपके लुक की तारीफ़ करेगा. आप ने के-ड्रामा में कई बार लीड एक्ट्रेस को खूबसूरत ड्रेस में देखा होगा आप भी उनके लुक को आसानी रिक्रिएट कर सकती हैं.
Fashion Tips For K Drama Fans को पहनकर मिलेगा ट्रेंडी लुक
इंडियन महिलाओं के लिए इन korean style fashion को कैरी करना यकीनन एक अच्छा आईडिया हो सकता है. कोरियन स्टाइल कपड़े पहनकर आपको स्टाइलिश लुक मिलता है. इन कपड़ों में शर्ट, टी-शर्ट, पैंट, ड्रेस और ट्रेंच कोट शामिल हैं. ये आउटफिट इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं और इन आउटफिट में कई वैरायटीज अवेलेबल हैं, तो जल्दी से देखें नीचे दिए गए ऑप्शन को.
ओवरसाइज्ड शर्ट
आपने देखा होगा कि इंडिया में गर्मियों के मौसम में महिलाएं ओवरसाइज्ड कपड़ों को पहनना ही ज्यादा पसंद करती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें पूरा आराम मिलता है लेकिन क्या आप जानती हैं कोरियन महिलाएं ओवरसाइज्ड आउटफिट पहनना फैशन स्टेटमेंट समझती हैं. कोरियन महिलाएं बड़े साइज की टी-शर्ट पहनकर ही ऑफिस जाती हैं. इन cute korean dress में वो काफी अट्रैक्टिव लगती हैं. आप भी स्वीट लुक पाने के लिए उनके इन आईडिया को फॉलो कर सकती हैं.
ड्रेस
कोरियन महिलाएं जब किसी पार्टी या फंक्शन में जाती हैं, तो शॉर्ट और टाइट आउटफिट पहनना पसंद करती हैं. ऐसे में अगर आप भी डे आउटिंग के लिए उनके जैसा लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो कोरियन गर्ल्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. कैजुअल आउटिंग के लिए आप लाइट फैब्रिक वाली ड्रेस पहन सकती हैं, समर सीजन के लिए korean style clothing एकदम बेस्ट रहती हैं.
एलिगेंट डिजाइन के Ethnic Wear For Women कलेक्शन से फेस्टिव सीजन होगा स्टाइलिस्ट, रिच करें वार्डरोब
लॉन्ग स्कर्ट और जैकेट
कोरियन ड्रामा देखने वालों को जरूर पता होगा कि लॉन्ग स्कर्ट के साथ शॉर्ट जैकेट वहां कि महिलाओं के लिए फैशन स्टेटमेंट माना जाता है, तो आप भी लॉन्ग स्कर्ट के साथ शॉर्ट जैकेट या फिर टी-शर्ट कैरी कर सकती हैं. आप अपनी पसंद की korean style fashion को स्टाइल कर सकती हैं या फिर इसके अलावा आप किसी भी कोरियन एक्ट्रेस के लुक को फॉलो करके स्कर्ट लें सकती हैं.
बैगी जींस
अगर आपको लूज जींस और पैंट पसंद है तो आपके लिए बैगी पैंट एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. वहीं इन दिनों कोरिया में बैगी जींस का ट्रेंड इंडिया में देखने को भी मिल रहा है. कोरियन ड्रामा और BTS के पॉप सिंगर अक्सर बैगी पैंट में आपने जरूर देखा होगा.
इन पैंट और जींस को आप टॉप और टी-शर्ट के साथ मैच करके पहन सकती हैं.
ओवरसाइज्ड डेनिम जैकेट
ओवरसाइज्ड डेनिम जैकेट भी काफी चलन में है, जिसे हर उम्र की महिला पहन सकती हैं. आप इन्हें ट्यूब टॉप के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं. समर सीजन में इसके साथ सनग्लासेस और हील्स पहनकर अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं या फिर स्नीकर्स भी पहन सकती हैं. बता दें आजकल मेंस भी ओवरसाइज्ड korean style clothing काफी पसंद कर रहे हैं.
व्हाइट शर्ट
व्हाइट शर्ट एक ऐसा आउटफिट है जिसे आप कैजुअल से लकर ऑफिस वियर में पहन सकती हैं. ऐसे में स्टाइलिश लुक के लिए आप डिजाइनर स्लीव वाले इस व्हाइट शर्ट को पहन सकती हैं, जिससे आपको बढ़िया लुक मिलेगा. तो आप भी अपनी खूबसूरती को कई गुना बढ़ाने के लिए इसे ट्राई कर सकती हैं.
क्लास और आराम के बीच बैलेंस बनाते हुए क्लासिक कोरियाई ड्रेस को महिलाएं काफी पसंद कर रही हैं. ये cute korean dress स्टाइल और ट्रेंडीनेस के लिए ये बेस्ट ऑप्शन हैं.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।