क्या आप भी व्हाइट ड्रेस के साथ पहनती हैं इस रंग का ब्रा? तो हो सकती हैं Oops मोमेंट का शिकार

लड़कियों के लिए वाइट कपड़े पहनना टेंशन भरा हो सकता है क्योंकि उन्हें इस बात का डर रहता है कि कहीं सफेद कपड़ों में से उनकी ब्रा दिखाई न दे जाए.

लड़कियों के लिए वाइट कपड़े पहनना टेंशन भरा हो सकता है क्योंकि उन्हें इस बात का डर रहता है कि कहीं सफेद कपड़ों में से उनकी ब्रा दिखाई न दे जाए.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
white dress

white dress Photograph: (Freepik)

अक्सर कपड़े पहनते समय ये कंफ्यूजन होता है कि किस कलर के साथ कौन सी ब्रा पहनें. खासतौर से व्हाइट ड्रेस के साथ अक्सर व्हाइट ब्रा ही पहनने की गलती कई लड़कियां कर डालती हैं. व्हाइट कलर एक ऐसा कलर है जो कि सभी को बहुत अच्छा लगता है. वहीं, महिलाएं व्हाइट रंग का आउटफिट पहनने से पहले गहरी सोच में पड़ जाती हैं कि इसके साथ क्या पहनें और कैसे पहनें. महिलाएं बीते कई समय से व्हाइट शर्ट या टीशर्ट के नीचे व्हाइट ब्रा पहनती हुई आ रही हैं. लेकिन इसको पहनने के बाद वो ऊप्स मोमेंट का शिकार हो जाती है. आइए आपको बताते हैं कि व्हाइट ड्रेस के नीचे किस रंग की ब्रा पहनें. 

Advertisment

क्यों नहीं पहननी चाहिए?

अगर आप सोच रही हैं कि व्हाइट के साथ व्हाइट पहनने में क्या परेशानी है और क्यों नहीं पहननी चाहिए. तो आपको बता दें, व्हाइट आउटफिट के साथ व्हाइट ब्रा पहनते हैं तो वो और ज्यादा विजिबल होती है. व्हाइट ब्रा और स्किन के बीच में कंट्रास्ट हो जाता है, इसलिए ही सफेद कपड़ों के साथ व्हाइट ब्रा पहनना अवॉइड करना चाहिए. 

 किस रंग की ब्रा पहननी चाहिए?

 व्हाइट टॉप्स या टीशर्ट्स के साथ व्हाइट ब्रा बिल्कुल भी नहीं पहननी चाहिए. ये एक बहुत ही बड़ा स्टाइल मिस्टेक है जो कि अधिकांश लोग करते हैं. इसकी जगह उन्होंने सजेस्ट किया है कि व्हाइट कलर के आउटफिट के साथ न्यूड कलर की ब्रा पहननी चाहिए, क्योंकि वो बिल्कुल भी विजिबल नहीं होती है. 

इन बातों का रखें ध्यान

आगे जानें तो, अगर आप सच में व्हाइट कलर के नीचे अपनी ब्रा को सीमलेस दिखाना चाहती हैं तो रंग का तो ध्यान रखना ही होता है. साथ ही फिटिंग का भी महत्वपूर्ण रोल होता है. अगर आपके ब्रा की फिटिंग अच्छी नहीं होती है तो भी आपका आउटफिट अच्छा नहीं लगता है, इसलिए ही सही फिटिंग भी होना बहुत ही जरूरी है. अगर  आपने बहुत समय से फिटिंग नहीं करवाई है तो आप घर पर ही टेप लेकर नाप ले लें. 

ये भी पढ़ें- टाइट जूते-चप्पल को ऐसे करें ढीला, नहीं होगी Shoe Bite

ये भी पढ़ें-  सुहागरात पर वर्जिनिटी चेक करने के लिए बिछाई जाती है व्हाइट चादर? जानें वर्षों से चली आ रही परंपरा का कारण

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

 

lifestyle News In Hindi Fashion News Fashion tips fashion news in hindi fashion tips in hindi fashion tips for women oops moment bra Common Styling Mistakes With White Outfits Which Color Bra Is Best For White Outfits
      
Advertisment