न्यू मेकअप ट्रेंड Cloud Skin vs Glass Skin में क्या है अंतर? यह स्किन के लिए कैसे फायदेमंद है?

Cloud Skin vs Glass Skin: क्लाउड स्किन एक नया ब्यूटी ट्रेंड है, जो इनदिनों फैशन वर्ल्ड और सोशल मीडिया पर बेहद प्रचलित हो रहा है. आइए इस ट्रेंड और ग्लास स्किन के बीच अंतर जानते हैं.

Cloud Skin vs Glass Skin: क्लाउड स्किन एक नया ब्यूटी ट्रेंड है, जो इनदिनों फैशन वर्ल्ड और सोशल मीडिया पर बेहद प्रचलित हो रहा है. आइए इस ट्रेंड और ग्लास स्किन के बीच अंतर जानते हैं.

author-image
Priya Singh
New Update
Cloud Skin vs Glass Skin

Cloud Skin vs Glass Skin

Cloud Skin vs Glass Skin: पिछले 15 सालों में, ब्यूटी ट्रेंड्स में जबरदस्त बदलाव आया है. 2010 में जहां, फुल कवरेज मेकअप लुक को पसंद किया जाता था. वहीं, 2020 में नेचुरल लुक को पसंद किया जाने लगा. और अब 2026 में नो मेकअप लुक का ट्रेंड आ गया है. ड्यूई स्किन और मैट फिनिशिंग वाले स्किन को लड़कियां पसंद कर रही हैं. आप भी लेटेस्ट मेकअप ट्रेंड को फॉलो करना चाहती हैं, तो क्लाउड स्किन और ग्लास स्किन में से किसी एक को चुन सकती हैं. लेकिन ये क्लाउड स्किन और ग्लास स्किन मेकअप लुक है क्या? इनदिनों के बीच अंतर क्या है? और यह स्किन के लिए फायदेमंद कैसे है? आइए जानते हैं इस लाइफस्टाइल गाइड में.

Advertisment

डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा सुझाए गए ये 5 Face Moisturizer ड्राई स्किन वालों के लिए हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन

Glass Skin मेकअप लुक क्या होता है?

Glass Skin

2016 में इंस्टाग्राम पर छाए हुए फ्लैट मैट लुक्स के ठीक विपरीत, ग्लास स्किन का मतलब है ब्राइट स्किन. यह ट्रेंड के-ब्यूटी पर आधारित है. इसमें हाइड्रेशन और रेडियंस देने वाले प्रोडक्ट्स को मेकअप में शामिल किया जाता है. कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने के बजाय ग्लास स्किन मेकअप लुक में कम प्रोडक्ट्स यूज किए जाते हैं. कोविड के बाद, यह ब्यूटी ट्रेंड अमेरिका में लोकप्रिय हुआ. ग्लास स्किन का लक्ष्य त्वचा को भरा-भरा, चमकदार और स्मूद बनाना होता है. इस मेकअप लुक में, प्रोफेशनल्ड Blurred Foundation Technique का इस्तेमाल करते हैं, जिससे पोर्स कम दिखे और ब्राइट लुक देने के लिए ड्यूई इफेक्ट दिया गया है. इस लुक को पाने के लिए एक अच्छी स्किन केयर रूटीन जरूरी है. 

Cloud Skin मेकअप लुक क्या होता है?

Cloud Skin

क्लाउड स्किन मैट फिनिश लुक का एक नया वर्ज़न है. इसमें आपका लुक ऐसा लगता है, मानो आपने कोई इंस्टाग्राम फिल्टर लगा रखा हो. इस मेकअप लुक को मेकअप आर्टिस्ट डोमिनिक स्किनर ने वायरल किया है. यह लुक बादलों से छनकर आती धूप की तरह सॉफ्ट फोकस लुक देती है. इस ब्यूटी इफेक्ट से आपको रेडिएंट लुक तो मिलेगा, लेकिन हल्का हेजी तरह का. इसमें चमक और ड्यूईनेस नहीं होगी. यह डिफ्यूज्ड लुक कैमरे के लिए ज्यादा उपयुक्त होता है और सभी स्किन टाइप वाले इसे ट्राई कर सकते हैं. 

Glass Skin मेकअप टिप्स

Glass Skin Makeup

त्वचा को साफ और मॉइस्चराइज करने के बाद, आप लाइटवेट और रेडिएंट मेकअप प्रोडक्ट्स को चुनें, जो आपकी त्वचा को शीशे की तरह शाइनी इफेक्ट्स दें. इसके लिए आप पहले Best Pore-Blurring Primers in India लगा सकती हैं. इसके बाद, ड्यूई स्किन टिंट लगाएं. इससे स्किन को बिना फुल कवरेज मिले इवेन और ब्लर बेस मिलेगा. इसके साथ लिक्विड ब्लश और ब्रोंजर का इस्तेमाल करें, जो चेहरे में आसानी से घुल जाते हैं और चमक बढ़ाते हैं. बाकी मेकअप को न्यूट्रल टोन और लाइट लेयर्स के साथ सटल रखें. अंत में, मेकअप को सेट करने के लिए, नैचुरल फिनिश वाला सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें. 

प्लास्टिक या कांच, सर्दियों में किस कंटेनर में नारियल तेल रखना माना जाता है फायदेमंद? जानें सही विकल्प

Cloud Skin मेकअप टिप्स

Cloud Skin Makeup

क्लाउड मेकअप करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आपकी स्किन केयर प्रोडक्ट्स स्किन में पूरी तरह से एब्जॉर्ब हो चुकी हैं. इसके बाद, सबसे पहले फाउंडेशन अप्लाई करें. इसके लिए, ब्लरिंग फॉर्मूला चुनें. इसके बाद, लिक्विड या क्रीम ब्रॉन्जर और ब्लश से स्किन को शाइनी इफेक्ट दें. ध्यान रखें कि यह शिमरी न लगे. स्मूद ब्लेंड के लिए इन्हें गीले स्पंज से अप्लाई करें. मेकअप को थोड़ा सेट होने देने के बाद, पफ या गीले स्पंज से लूज पाउडर लगाएं. तुरंत पाउडर लगाने से मेकअप केकी और मास्क जैसा दिख सकता है, इसलिए धैर्य रखें. पाउडर को उन जगहों पर लगाएं जहां चमकने की संभावना अधिक होती है, जैसे कि टी-जोन: माथा, नाक और ठोड़ी. चेहरे के बीच में गालों पर हल्की लेयर लगा सकती हैं, लेकिन उन हाई बोन्स से पाउडर को दूर रखें जहां आप अपने चेहरे की शार्पनेस को उभारने के लिए ग्लो चाहती हैं. अब इन सभी को नेचुरल फिनिश सेटिंग स्प्रे से सील करें, जो पाउडर वाले हिस्सों को बाकी मेकअप में ब्लेंड करने में मदद करेगा और लंबे समय तक टिका रहेगा. 

आपको कौन-सा मेकअप ट्रेंड चुनना चाहिए?

मेकअप इंडस्ट्री में कोई एक ब्यूटी ट्रेंड फॉलो करने का कोई रूल नहीं है. लोग अपने मेकअप लुक के साथ हर रोज नए-नए प्रयोग करना पसंद करते हैं. बस आपको अपनी स्किन टाइप की समझ होनी चाहिए. जैसे अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो क्लाउड स्किन ट्रेंड आपके लिए अधिक आरामदायक हो सकता है, क्योंकि इसमें ब्राइटनेस का संतुलन बना रहता है. नॉर्मल से मॉडरेट स्किन वाले ग्लास स्किन लुक को चुन सकते हैं. किसी भी मेकअप ट्रेंड को फॉलो करते वक्त स्किन को हाइड्रेटेड और नरिश्र्ड जरूर रखें. 

Cloud Skin vs Glass Skin के FAQs

Q. क्लाउड स्किन क्या होता है?

A. क्लाउड स्किन एक मेकअप ट्रेंड है, जो सॉफ्ट फोकस और ब्लर्ड फिनिशिंग इफेक्ट देता है. यह मैट और रेडिएंट स्किन का कॉम्बिनेशन ब्यूटी ट्रीटमेंट है. इस लुक में आपको बिल्कुल इंस्टाग्राम फिल्टर जैसा लुक मिलेगा. 

Q. ग्लास स्किन केयर रूटीन में सबसे आम गलतियां क्या होती है?

A. ग्लास स्किन केयर रूटीन में सबसे आम गलतियां, जो हम अक्सर करते हैं, वो है हाइड्रेशन. ग्लास ग्लोइंग स्किन पाने के लिए हाइड्रेटिंग स्किन होना बेहद जरूरी है. इसके लिए, मेकअप प्रोडक्ट्स के साथ-साथ पानी पीना भी जरूरी है. ताकी त्वचा अंदर से हाइड्रेटेड रहे. 

Q. 2026 में सबसे प्रचलित ब्यूटी ट्रेंड कौन-सा है?

A. 2026 में सबसे प्रचलित ब्यूटी ट्रेंड क्लाउड स्किन है. इसमें मैट और रेडिएंट फिनिशिंग के साथ ब्लर्ड लुक मिलता है. 

Cloud Skin vs Glass Skin Blurred Foundation Technique Best Pore-Blurring Primers in India
Advertisment