ब्रा महिलाओं के लिए काफी जरूरी होती है, क्योंकि यह आपकी ब्रेस्ट को सही आकार में रखने और आराम देने में मदद करती है, लेकिन कई बार महिलाएं पुरानी ही ब्रा को इस्तेमाल करती हैं, जो कि उनकी सेहत के लिए हानिकारक होती है. आइए आपको बताते हैं कि आपको अपनी पुरानी ब्रा कितने टाइम में बदल देनी चाहिए.
त्वचा से संबंधित दिक्कत
अगर आप लंबे टाइम तक पुरानी ब्रा पहनती हैं, तो इसकी वजह से आपको त्वचा से संबंधित कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि पुरानी ब्रा ब्रेस्ट की त्वचा पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है.
बैक्टीरियल इन्फेक्शन
लंबे समय तक एक ही ब्रा पहनने के कारण अक्सर महिलाओं को बैक्टीरियल इन्फेक्शन की समस्या भी हो सकती है. पुरानी ब्रा सही से साफ नहीं होती, जिससे पसीना और बॉडी ऑयल दोनों जमा हो जाते हैं.
ब्लड सर्कुलेशन
पुरानी ब्रा पहनने से महिलाओं को ब्लड सर्कुलेशन में दिक्कत भी आ सकती है. बता दें कि ज्यादा टाइट ब्रा पहनने से ब्लड सर्कुलेशन में रुकावट आ सकती है. साथ ही ये कंधे और पीठ दर्द का भी कारण बन सकता है.
त्वचा में जलन
बता दें कि पुरानी ब्रा पहनने से महिलाओं की त्वचा में जलन की समस्या हो सकती है. ऐसा तब होता है जब ब्रा ठीक से फिट नहीं होती या इससे एलर्जी हो सकती है.
स्ट्रैप लूज
अगर आपकी ब्रा की स्ट्रैप पीछे से लूज हो जाए और सही फिटिंग ना आए, तो इसे चेंज कर देना चाहिए. लूज ब्रेस्ट वाली ब्रा पहनने से आपके ब्रेस्ट साइज पर असर पड़ सकता है.
ब्रा ढीली
समय के साथ ब्रा ढीली हो जाती है. इसके चलते ब्रेस्ट को सही-ढंग से सपोर्ट नहीं मिल पाता है, जिससे ब्रेस्ट की शेप पर बुरा असर पड़ सकता है.
कप साइज
अगर आपके पुराने ब्रा के कप साइज में आपको फर्क नजर आने लगे और ये ब्रेस्ट को सपोर्ट न करें, तो इन्हें तुरंत बदल देना चाहिए.
इतने टाइम में बदल लें
ऐसे में महिलाओं को 8 से 9 महीने में या जब ब्रा ढ़ीली पड़ जाए तब ब्रा बदल लेनी चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़ें- Women's Day पर रिक्रिएट करें श्लोका अंबानी का ये लुक, दिखेगा अलग अंदाज
ये भी पढ़ें- 1000 की साlifeड़ी को दिखाना है 10000 की तो, ट्राई करें ये Maggam work वाले ब्लाउज