/newsnation/media/media_files/2025/11/07/golden-saree-for-womens-2025-11-07-13-53-47.jpg)
Golden Saree For Womens
Golden Saree For Womens: इस वेडिंग सीजन क्या आपके घर में भी किसी खास की शादी हो रही है? और आप इस मौके पर बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं? तो ये विमेंस फैशन गाइड आपके लिए है. यहां हम फेमस बॉलीवुड डीवाज के साड़ी लुक सें इंस्पायर्ड स्टाइलिंग आइडियाज के बारे में बता रहे हैं, जो आपको तुरंत ग्लैमरस लुक दे सकते हैं. लिस्ट में हमने लेटेस्ट ट्रेंडी ऑप्शन गोल्डन साड़ी पर फोकस किया है, जो फैशन वर्ल्ड में इनदिनों सबसे ज्यादा चर्चा में है. तो आइए देखते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की साड़ी लुक शामिल है.
1. अनन्या पांडे गोल्डन साड़ी लुक
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/07/ananya-pandey-inspired-golden-saree-for-womens-2025-11-07-15-11-04.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे गोल्डन कलर की इस साड़ी में कमाल की लग रही हैं. यह साड़ी ट्रेडिशनल और मॉडर्न डिजाइन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है. इसपर सीक्विन और मोतियों का काम है. साड़ी ट्रांसपैरेंट डिजाइन की है और इसे आप एलीगेंट लुक और बोल्ड लुक दोनों तरीके से स्टाइल कर सकती हैं. इस Saree For Wedding को अलग-अलग तरीके से स्टाइल किया जा सकता है. लग्जरीयस लुक के लिए साड़ी को एमराल्ड ज्वेलरी के साथ पेयर करें.
2. जान्हवी कपूर गोल्डन साड़ी लुक
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/07/jhanvi-kapoor-inspired-golden-saree-for-womens-2025-11-07-15-12-00.jpg)
एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने हाल ही में एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान मोल्टन गोल्ड कलर की साड़ी पहनी थी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. साड़ी का फैब्रिक मटेरियल ऑर्गेंजा था. हल्की चमक और बॉर्डर डिजाइन वाली ये साड़ी वेडिंग सीजन में पहनने के लिए एक सूटेबल ऑप्शन है. इस साड़ी के साथ, एक्ट्रेस के लुक से इंस्पायर्ड हल्के लहराते बाल रखें. मिनिमल ज्वेलरी कैरी करें और मेकअप को सटल रखें. इससे आपको मॉडर्न एलीगेंट लुक मिलेगा.
3. कैटरीना कैफ गोल्डन साड़ी लुक
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/07/katrina-kaif-golden-saree-for-womens-2025-11-07-15-12-51.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को फैन्स ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद पसंद करते हैं. खासतौर पर उनके साड़ी लुक को सोशल मीडिया यूजर्स का ढेर सारा प्यार मिलता है. क्लासी एलीगेंट लुक के लिए आप भी उनके Celebrities Inspired Saree look लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. एक्ट्रेस ने मेटैलिक गोल्ड कलर की साड़ी को लाइट ज्वेलरी और सॉफ्ट फ्लेयर के साथ स्टाइल किया था. स्टनिंग लुक के लिए मेकअप ड्युई रखा था. एम्ब्रॉयडरी और मोती वर्क होने की वजह से साड़ी को एक रिच टच भी मिल रहा था.
4. मलाइका अरोड़ा गोल्डन साड़ी लुक
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/07/malaika-arora-golden-saree-for-womens-2025-11-07-15-13-34.jpg)
बॉलीवुड की जानी-मानी हस्ती मलाइका अरोड़ा न केवल वेस्टर्न आउटफिट्स बल्कि ट्रेडिशनल साड़ी में भी खूब कहर ढाती हैं. उनके साड़ी लुक को फैन्स जमकर प्यार देते हैं. एक्ट्रेस के साड़ी लुक की बात करें, तो हैंड वुवेन डिजाइन की ये साड़ी वेडिंग ऑकेजन के लिए एक क्लासी ऑप्शन है. यह सिल्क टिश्यू फैब्रिक की साड़ी है, जिसपर शाइनी टेक्सचर है. गोल्डन झुमके और नेकपीस के साथ आप ऐसी साड़ी को पेयर कर सकती हैं. साथ में, स्लीक बन हेयर स्टाइल बनाएं.
5. काजोल गोल्डन साड़ी लुक
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/07/kajol-inspired-golden-saree-for-womens-2025-11-07-15-14-15.jpg)
काजोल का चुलबुलापन आपको भी पसंद आता है, तो उनकी पर्सनालिटी से इंस्पायर्ड गोल्डन साड़ी लुक आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं. मॉडर्न लुक के लिए इस Golden Saree For Womens को हॉल्टर नेक ब्लाउज पीस के साथ कैरी करें. साथ ही, पार्टी वियर या ग्लैमरस लुक के लिए साइड पार्टीशन हेयर स्टाइल बनाएं. इससे आपके ट्रेडिशनल लुक को एक फन एलीमेंट टच मिलेगा. मेकअप में, ड्युई मेकअप और रेड लिपस्टिक का इस्तेमाल करें.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us