अनन्या पांडे की मां हो सकती थी फराह खान, डायरेक्टर ने चंकी पांडे को लेकर कह डाली ऐसी बात

Farah Khan About Ananya Panday: डायेक्टर फराह खान ने हाल ही में अनन्या पांडे को लेकर कहा कि एक्ट्रेस उनकी बेटी हो सकती थी. चलिए जानते हैं, क्या है माजरा.

Farah Khan About Ananya Panday: डायेक्टर फराह खान ने हाल ही में अनन्या पांडे को लेकर कहा कि एक्ट्रेस उनकी बेटी हो सकती थी. चलिए जानते हैं, क्या है माजरा.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Ananya Panday-Farah Khan

Ananya Panday-Farah Khan Photograph: (Amazon Prime)

Farah Khan About Ananya Panday: डायरेक्टर फराह खान इन दिनों अपना यूट्यूब चैनल पर काम कर रही हैं. वो अपने कुक के साथ सेलेब्स के घर जाती हैं, जिसके बाद इंडस्ट्री से जुड़े कई अनसुने किस्सों के बारे में पता चलता है. लेकिन हाल ही में फराह खान खुद काजोल और ट्विंकल के शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' (Two Much With Kajol And Twinkle) में पहुंची थी. इस दौरान उनके साथ अनन्या पांडे भी नजर आई. वहीं, बातों-बातों में फराह ने एक हैरान कर देने वाली बात कहीं. उन्होंने कहा कि अनन्या पांडे उनकी बेटी हो सकती थी.

Advertisment

अनन्या को लेकर क्या बोलीं फराह? 

काजोल और ट्विंकल खन्ना के शो टू मच में अब तक कई सेलेब्स आ चुके हैं. अब हाल ही में शो में फराह खान  (Farah Khan) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) आए. इस दौरान ट्विंकल से जो फराह से पूछती हैं कि उनमें और अनन्या के बीच क्या कॉमन है जो आप दोनों दोस्त बन गए. इस पर फराह मस्ती करते हुए कहती हैं- 'अनन्या मेरी बेटी हो सकती थी क्योंकि चंकी पर मेरा बड़ा क्रश था.' ये सुनते ही अनन्या तो हैरान होती ही है, बाकि वहां मौजूद काजोल और ट्विंकल भी दंग रह जाते हैं और फिर हंसने लगते हैं. 

कास्टिंग को लेकर अनन्या ने की बात

वहीं, शो में आगे कई मजेदार बाते और किस्से सुनने को मिले. इस दौरान जब सोशल मीडिया के जरिए कास्टिंग को लेकर सवाल किया गया तो अनन्या ने बताया कि जिनकी ज्यादा फॉलोइंग होती है, उस हिसाब से लोगों को कास्ट किया जाता है. ऐसे में फराह खान कहती हैं कि एक इंफ्लुएंसर की वजह से अनन्या ने अपान रोल खोया था. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता. वहीं, अनन्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस कार्तिक आर्यन के साथ 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' में नजर आएंगे. वहीं, वो सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ 'चांद मेरा दिल' में नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- फेमस इन्फ्लुएंसर की अचानक हुई मौत, परिवार ने पोस्ट शेयर कर प्राइवेसी का किया अनुरोध

ये भी पढ़ें- परिवार के काले इतिहास ने छिन ली थी इस एक्टर की जान? मरने से पहले ही हो गया था मौत का एहसास

Twinkle Khanna Kajol Two Much with Kajol and Twinkle Farah Khan Ananya Panday
Advertisment