परिवार के काले इतिहास ने छिन ली थी इस एक्टर की जान? मरने से पहले ही हो गया था मौत का एहसास

Sanjeev Kumar Death Anniversary: संजीव कुमार ने महज 47 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था. क्या आपको पता है कि एक्टर को पहले से पता था कि वो 50 उम्र से ज्यादा नहीं जिएंगे.

Sanjeev Kumar Death Anniversary: संजीव कुमार ने महज 47 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था. क्या आपको पता है कि एक्टर को पहले से पता था कि वो 50 उम्र से ज्यादा नहीं जिएंगे.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Sanjeev Kumar

Sanjeev Kumar in a still from a film Photograph: (Twitter)

Sanjeev Kumar Death Anniversary: हिंदी सिनेमा जगत में कई सितारे आए और गए, मगर उनमें से कुछ ऐसे रहे जो अपने काम से लोगों के दिलों पर एख अलग ही छाप छोड़ गए. इन्हीं में एक एक्टर थे शोले के ठाकुर यानि संजीव कुमार,जिन्हें आज भी फैंस याद करते हैं. संजीव कुमार ने महज 47 साल की उम्र में 6 नवंबर 1985 को  दुनिया को अलविदा कह दिया था. लेकिन क्या आपको पता  है कि एक्टर को पहले से पता था कि वो 50 उम्र से ज्यादा नहीं जिएंगे और उन्हें अपनी मौत का आभास था. चलिए जानते हैं, इस किस्से के बारे में-

Advertisment

संजीव कुमार को था मौत का एहसास

1960 के दशक में संजीव कुमार ने फिल्म 'हम हिंदुस्तानी' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाना एक्टर के लिए आसान नहीं था और धीरे-धीरे लोगों को उनका काम पसंद आने लगा. संजीव कुमार ने  'शोले', 'कोशिश', 'अंगूर', 'आंधी', 'नया दिन नई रात', 'मौसम', 'त्रिशूल', और 'खिलौना' जैसी फिल्मों में अहन रोल निभाए. खासकर शोले के ठाकुर से तो वो लोगों के फेवरेट बन गए. लेकिन अपने ज्यादातर किरदारों में संजीव उम्रदराज का रोल निभाते थे. जब एक्टर से इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि वो  50 साल से ज्यादा जीवित नहीं रहेंगे.

परिवार का रहा है ऐसा इतिहास? 

दरअसल, संजीव कुमार का मानना था कि उनके परिवार की हिस्ट्री को देखते हुए वो 50 की उम्र से ज्यादा नहीं जीवित रहेंगे. एक्टर के पिता का निधन तब हुआ था तब उनके बड़े भाई 10 साल के थे. उनके दादा भी इस दुनिया को छोड़ तब गए थे जब उनके पिता 10 साल के थे. ऐसे में एक्टर कहते थे कि अगर वो शादी भी कर लेते और उनका बेटा 10 साल का होगा तो वो भी जिंदा नहीं रहेंगे. ऐसे में एक्टर को पहले से आभास था कि उनके परिवार का ये बुरा साया उनके साथ रहेगा , इसलिए उन्होंने कभी शादी नहीं की और 47 साल की उम्र में उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया था. 

ये भी पढ़ें- बेहद क्यूट है प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की बेटी, पहली बार चेहरा देख लोग बोलें- 'पाप की कॉपी'

Sanjeev Kumar death anniversary Sanjeev Kumar
Advertisment