बेहद क्यूट है प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की बेटी, पहली बार चेहरा देख लोग बोलें- 'पापा की कॉपी'

Yuvika Chaudhary-Prince Narula Baby Girl Face: युविका चौधरी और प्रिंस नरूला ने बेटी के जन्म के एक साल बाद उसका चेहरा दुनिया को दिखा दिया है.

Yuvika Chaudhary-Prince Narula Baby Girl Face: युविका चौधरी और प्रिंस नरूला ने बेटी के जन्म के एक साल बाद उसका चेहरा दुनिया को दिखा दिया है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Yuvika-Prince

Yuvika-Prince Photograph: (Yuvika-Prince (Instagram))

Yuvika Chaudhary-Prince Narula Baby Girl Face: टीवी शो बिग बॉस के कपल युविका चौधरी और प्रिंस नरूला पिछले साल बेटी के माता-पिता बने थे. करवा चौथ जैसे शुभ अवसर पर कपल ने अपनी नन्ही परी एकलीन नरूला (Ekleen Narula) का स्वागत किया था. वहीं, अब एक साल बाद पहली बार इस कपल ने अपनी बेटी का चेहरा दुनिया को दिखा दिया है. दोनों ने गुरुनानक जयंती के मौके पर दोनों अपनी बेटी को लेकर गुरुद्वारे पहुंचे थे और  सबको बेटी की सूरत का दीदार करवाया. इतना ही नहीं कपल ने इंस्टाग्राम पर मिलकर एक पोस्ट भी शेयर किया. 

Advertisment

गुरुद्वारे में रिवील किया बेटी का चेहरा

युविका चौधरी और प्रिंस नरूला गुरुनानक जयंती के मौके पर बेटी के साथ गुरुद्वारे पहुंचे थे. इस दौरान कपल ने पहली बार बेटी का चेहरा दिखाया.  प्रिंस की गोद में उनकी लाडली बेटी एकलीन बेहद खुश लग रही थी. इस दौरान जहां, युविका ने रेड कलर का अनारकली शूट पहना था, तो वहीं प्रिंस ने व्हाइट कलर का कुर्ता पहना था. बेटी एकलीन की बात करें तो वो भी पापा की तरह मैचिंग कलर की फ्रॉक में बेहद क्यूट लगी. वहीं, कपल की ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं. कोई एकलीन को पापा की कॉपी बता रहा है तो कोई युविका की तरह भी बोल रहा है.

प्रिंस को किस करती दिखीं एकलीन

वहीं, प्रिंस और युविका ने सोशल मीडिया पर बेटी संग ढेरों क्यूट फोटोज भी शेयर की हैं. इन तस्वीरें में एकलीन को हंसते, फनी चेहरे बनाते और पापा प्रिंस नरूला को गाल पर  Kiss करते भी देखा जा सकता है. तस्वीरों में प्रिंस और युविका की खुशी का भी ठिकाना नहीं है. उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'वाहेगुरु. तेरा ही सब. सबा मेहर रखियो इक्लीन पर बाबाजी.' बता दें कि युविका चौधरी कई बार अपनी प्रेग्नेंसी की मुश्किलों पर बात कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने 3 बार IVF ट्रीटमेंट करवाया था.इसके बाद वो मां बनीं थी. वहीं, इस कपल के रिश्ते को लेकर भी कई अफवाह उड़ी थी, हालांकि बाद में चीजे ठीक हुई. 

ये भी पढ़ें- Mahhi Vij ने तलाक की खबरों के बीच फैंस को दी गुड न्यूज, टीवी पर 9 साल बाद करने जा रहीं हैं कमबैक

ये भी पढ़ें- शोएब इब्राहिम ने दीपिका के लिवर कैंसर ट्रीटमेंट को लेकर दिया अपडेट, बोले- 'इस बार डर लग रहा है'

ekleen narula Yuvika Chaudhary Prince Narula
Advertisment