/newsnation/media/media_files/2025/11/05/shoaib-ibrahim-gave-update-on-deepika-kakkar-liver-cancer-treatment-saying-am-scared-this-time-2025-11-05-22-54-00.jpg)
Deepika Kakar Fear From Liver Cancer Treatment
Deepika Kakar Fear From Liver Cancer Treatment: टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम ने हाल ही में अपनी पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की सेहत के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वो दीपिका की ब्लड रिपोर्ट्स का इंतजार कर रहे हैं और कहा, 'हम कल ही ब्लड सैंपल के लिए अस्पताल गए थे. ऐसा लगता है कि हमें हर तीन महीने, फिर हर दो महीने अस्पताल जाना पड़ता है. अब रिपोर्ट्स कल आएंगी.' शोएब ने अपनी चिंता जताते हुए कहा, 'यह समय हमें डराता है. मुझे उम्मीद है, अल्लाह की कृपा से, सब कुछ ठीक हो जाएगा.' दीपिका ने सहमति में सिर हिलाया, लेकिन उनकी आंखों में उम्मीद और डर की झलक दिखाई दी.
स्वास्थ्य समस्याओं से करना पड़ रहा सामना
आपको बता दें कि दीपिका कक्कड़ पिछले कुछ महीनों से स्टेज 2 लिवर कैंसर से जूझ रही हैं. दीपिका को लगातार स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कुछ महीने पहले ही दीपिका ने अपने कैंसर के ट्रीटमेंट का खुलासा किया था, जिससे उनके फैंस हैरान रह गए थे. दीपिका ने जून में स्टेज 2 लिवर कैंसर के लिए ट्यूमर हटाने की सर्जरी करवाई थी.
दीपिका ने अपने यूट्यूब चैनल पर कैंसर से निपटने, ऑपरेशन के बाद की कीमोथेरेपी और आगे की ट्रीटमेंट प्लानिंग के अनुभव शेयर किए थे. बता दें कि दीपिका ने शोएब इब्राहिम से दूसरी शादी की है और उनका एक बेटा रुहान भी है. दोनों के अपने-अपने यूट्यूब चैनल हैं, जहां वो अपनी जिंदगी के हर छोटे-बड़े पल को अपने फैंस के साथ शेयर करते हैं, चाहे वह खुशी के पल हों या मुश्किलें.
दीपिका की इम्यूनिटी हुई कमजोर
दीपिका ने हाल ही में अपने व्लॉग में अपनी हेल्थ के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने बताया कि चल रहे कैंसर ट्रीटमेंट के कारण उनका इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर हो गया है, जिससे इन्फेक्शन से निपटना और भी मुश्किल हो गया है. दीपिका ने कहा, 'रुहान से मुझे इन्फेक्शन हो गया. और मेरे केस में इन्फेक्शन थोड़ा ज्यादा गंभीर हो गया क्योंकि मेरा ट्रीटमेंट चल रहा है.'
एंटीबायोटिक्स ले रहीं दीपिका
दीपिका ने आगे बताया, 'इस समय मेरी बॉडी की इम्यूनिटी थोड़ी लो है. डॉक्टर ने पहले ही हमें बता दिया था कि किसी भी तरह का वायरल या बुखार होने पर मुझे सबसे पहले कॉल करना. जब मैंने डॉक्टर से संपर्क किया, तो उन्होंने मुझे एंटीबायोटिक्स और एंटी-एलर्जिक दवाएं दीं. मुझे काफी हेवी डोज दी जा रही है.'
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 की ग्रैंड फिनाले डेट बदली? शो को मिला एक्सटेंशन, जानें डिटेल्स
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us