/newsnation/media/media_files/2025/11/05/mahhi-vij-shares-good-news-with-fans-amid-divorce-rumors-actress-comeback-on-tv-after-9-years-2025-11-05-23-50-51.jpg)
Photograph: (instagram)
Mahhi Vij Comeback In Tv Industry: बीते दिनों माही विज और जय भानुशाली के तलाक की अफवाहों ने उनके फैंस को परेशान कर दिया था. हालांकि, माही विज ने इन सभी अफवाहों को खारिज कर दिया और अब उन्होंने फैंस को खुशखबरी दी है कि वो 9 साल के ब्रेक के बाद टीवी इंडस्ट्री में वापसी करने जा रही हैं.
जी हां, माही विज ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग शेयर करते हुए ये घोषणा की कि वो कलर्स के शो 'सहर होने को है' में नजर आने वाली हैं. इस व्लॉग में माही ने बताया कि वो इस शो की शूटिंग जल्द ही शुरू करने वाली हैं. वहीं अपने वीडियो में सेट की झलकियां दिखाते हुए उन्होंने कहा कि वो इस नए शो में एक टीनएजर की मां का रोल निभाने वाली हैं, जो उनके फैंस के लिए एक नया अनुभव होगा.
माही विज का कमबैक
माही विज ने अपने व्लॉग में कहा, 'हम लखनऊ में बचे हुए सीन का बैकलॉग पूरा करने वाले हैं. आज हम कुछ पैचवर्क करेंगे. मुझे अपने बच्चों को छोड़ कर आने का गिल्ट महसूस हो रहा है. जब मैं वापस आना चाहती थी, तब मुझे अच्छा काम नहीं मिल रहा था और मैं इंस्टाग्राम से भी अच्छी कमाई कर रही थी, लेकिन मुझे फिर से एक्टिंग करनी थी.' माही की यह बात उनके फैंस के लिए एक्साइटेड है, क्योंकि उन्होंने 9 साल के ब्रेक के बाद वापसी की योजना बनाई है.
तलाक की अफवाहों को किया खारिज
कुछ समय पहले मीडिया में ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं, जिनमें यह दावा किया गया था कि माही विज और जय भानुशाली शादी के 14 साल बाद अलग हो रहे हैं. कुछ रिपोर्ट्स में तो ये भी कहा गया कि माही ने अपने पति से 5 करोड़ की एलिमनी डिमांड की है. हालांकि, माही विज ने इन सभी खबरों को झूठा करार देते हुए उन्हें खारिज कर दिया. वहीं अपने व्लॉग में माही ने ये भी बताया कि जय भानुशाली ने हाल ही में उन्हें जापान से एक क्रिश्चियन डियोर की महंगी लिपस्टिक गिफ्ट में दी है. माही ने ये बताते हुए अपनी खुशियों का इजहार किया कि उनका रिश्ता और परिवार पहले से मजबूत है.
ये भी पढ़ें: शोएब इब्राहिम ने दीपिका के लिवर कैंसर ट्रीटमेंट को लेकर दिया अपडेट, बोले- 'इस बार डर लग रहा है'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us