/newsnation/media/media_files/2025/11/06/anunay-sood-2025-11-06-08-14-44.jpg)
Anunay Sood Photograph: (Anunay Sood (Instagram))
Anunay Sood Death: मशहूर ट्रैवल इन्फ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद का 32 साल की उम्र में निधन हो गया है. इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं, अनुनय के फैंस भी दुख जता रहे हैं.जानकारी के मुताबिक, अनुनय सूद के परिवार ने उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से पोस्ट कर उनके निधन की जानकारी दी है. हालांकि अनुनय की मौत कैसे हुई, परिवार ने इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.
परिवार ने की प्राइवेसी की अपील
ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद के परिवार ने उनके मौत की जानकारी दी है. परिवार की ओर से जारी इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा गया- 'हमारे प्रिय अनुनय सूद के निधन की खबर शेयर करते हुए गहरा दुख हो रहा है. इस मुश्किल वक्त में हम आपकी समझ और प्राइवेसी का अनुरोध करते हैं. कृपया निजी संपत्ति के पास भीड़ न लगाएं. अनुनय के परिवार और प्रियजनों के लिए प्रार्थना करें. उनकी आत्मा को शांति मिले.' परिवार की ओर से जारी किए गए इस पोस्ट से इन्फ्लुएंसर के फैंस बेहद दुखी हो गए हैं. उनके फैंस इंस्टाग्राम से लेकर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्हें याद कर रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
ट्रैवल वीडियोज के लिए थे फेमस
अनुनय सूद के बारे में बताए तो वो एक इन्फ्लुएंसर होने के साथ-साथ फोटोग्राफर भी थे, उनके इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स थे और यूट्यूब पर उनके 3.8 लाख सब्सक्राइबर्स थे.उनकी रील्स, व्लॉग्स और ट्रैवल फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती थी और लोगों को दुनिया घूमने की प्रेरणा देते थे. इतना ही नहीं, अनुनय का नाम 2022 से 2024 तक फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 डिजिटल स्टार्स लिस्ट में शामिल रहा. अनुनय की फेमस इन्फ्लुएंसर सौरव जोशी से लेकर अपूर्वा मुखिजा संग भी दोस्ती थी. वो अक्सर कई अन्य इन्फ्लुएंसर से मिला करते थे. वहीं, अब उनके अचानक चले जाने से हर कोई दंग है और उन्हें याद कर रहा है.
ये भी पढ़ें- परिवार के काले इतिहास ने छिन ली थी इस एक्टर की जान? मरने से पहले ही हो गया था मौत का एहसास
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us