/newsnation/media/media_files/2025/10/12/diwali-fashion-tips-2025-10-12-11-40-08.jpg)
Diwali Fashion Tips (File Image)
Diwali 2025: दिवाली के त्याहर में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. इसे लेकर लोगों के घरों में सफाई से लेकर खरीदारी का काम जोरों पर हैं. ज्यादातर लोग इस त्योहार पर अपने लिए नए कपड़े खरीदते हैं और खूब सज-धज कर इस त्योहार को सेलिब्रेट करते हैं. बच्चों से लेकर बुजुर्गों में भी इस दिन पर नए-नए कपड़े पहनने और तैयार होने की एक्साइटमेंट होती हैं.
लेकिन कई बार घर की महिलाएं कामकाज की वजह से पीछे रह जाती हैं और खुद के लिए तैयारी नहीं कर पाती हैं. ऐसे में अगर आप अभी तक यह डिसाइड नहीं कर पा रही हैं कि आपको दिवाली की पूजा के लिए क्या पहनना है तो चलिए हम आपको कुछ ऐसे ड्रेस आइडिया के बारे में बताएंगे जो आपके इस त्योहार की रौनक बढ़ा देंगी.
ट्रैडिशनल स्कर्ट-टॉप
अगर आप इस दिवाली पर खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो हम आपके लिए इस खास मौके पर ट्रैडिशनल और एम्ब्रॉयडरी वाले स्कर्ट-टॉप का काफी ट्रेंड चल रहा है. ये ड्रेस आपको ट्रेडिशनल के साथ-साथ मॉर्डन टच भी देती है. इस ड्रेस में आपका लुक काफी अलग नजर आएगा.
शरारा सेट
वहीं अगर आप इस दिवाली पर कुछ हल्का और कंफर्टेबल पहनना चाहती हैं तो आप शरारा सेट को चुन सकती हैं क्योंकि यह परंपरा और स्टाइल दोनों का बेहतरन मिश्रण है जो त्योहारों के लिए एकदम परफेक्ट है. आप इसे पूजा, ऑफिस पार्टी या फिर किसी भी फंक्शन में पहन सकती हैं.
कोटी वाले लॉन्ग स्कर्ट-टॉप
अगर आप बाजार में आने वाली ट्रेंडी ड्रेसेस पर नजर रखती हैं तो आपकी कोटी वाले लॉन्ग स्कर्ट-टॉप पर जरूर नजर पड़ी होगी. आजकल इस तरह की ड्रेसेस की बाजार में काफी डिमांड है और इसके ऑप्शन भी बहुत हैं. आप अपने लिए इस त्योहार पर ये ड्रेस खरीद सकती हैं.
लाइट वेट साड़ी
इस समय लाइट वेट साड़ियां जो जॉर्जट या शिफॉन के कपड़े की होती हैं उनका भी काफी ट्रेंड चल रहा है. ये आपको खासतौप पर दिवाली पार्टी के लिए काफी अट्रैक्टिव लुक देंगी. इस साड़ियों को आप हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ ट्राई कर सकती हैं.
स्टिच्ड और अनस्टिच्ड ब्लाउज
इसके अलावा अगर आपको दिवाली की पार्टी पर जाना है और इसके लिए आपको इंडो-वेस्टर्न लुक चाहिए तो सबसे अच्छा तरीका ब्लाउज के साथ एक्सपेरिमेंट करना है. बाजार में कई तरह के स्टिच्ड और अनस्टिच्ड ब्लाउज डिजाइन मौजूद हैं आप उन्हें अपनी ड्रेस से मैच कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Winter food: कड़ाके की ठंड से बचने के लिए इन 5 चीजों का करें सेवन, मौसमी बीमारियों की हो जाएगी छुट्टी