Winter food: कड़ाके की ठंड से बचने के लिए इन 5 चीजों का करें सेवन, मौसमी बीमारियों की हो जाएगी छुट्टी

Winter food: सर्दियां आते ही कई बीमारियों का खतरा बना रहता है. आज हम आपको 5 ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो जिसके सेवन से आप पूरी सर्दी स्वस्थ रह सकते हैं.

Winter food: सर्दियां आते ही कई बीमारियों का खतरा बना रहता है. आज हम आपको 5 ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो जिसके सेवन से आप पूरी सर्दी स्वस्थ रह सकते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Winter food

Winter Food (File Image)

Winter Food To keep Body Warm: दिल्‍ली समेत कई राज्यों में मौसम बदलने लगा है. इस मौसमी बदलाव से लोग अक्सर सर्दी, खांसी और फ्लू की चपेट में आ जाते हैं. इसलिए सर्दियों के दिन नजदीक आते ही लोग गर्म कपड़े और हीटर बाहर निकालने लगते हैं, लेकिन ये चीजें हमारे शरीर को आतंरिक रूप से गर्म नहीं रख पाती हैं. ऐसे में विशेषज्ञ, ठंड में गर्म तासीर वाली चीजों का सेवन करने की सलाह देते हैं. आइए जानते हैं कि, इस मौसम में कौन सी चीजें सेहत के लिए लाभकारी हो सकती हैं.

Advertisment

हल्दी

खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ हल्दी, सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो आपको फ्लू से बचाने में मदद करते हैं. प्रतिदिन एक गिलास गर्म दूध में हल्दी मिलाकर पीने से शरीर गर्म रहता है और पाचन तंत्र भी स्वस्थ बना रहता है. इसके अलावा ये अच्छी नींद पाने में भी सहायक होता है.

अदरक

किचन में मौजूद अदरक, शरीर को गर्म रखने के लिए बेहतरीन औषधि माना जाता है. इसमें मौजूद थर्मोजेनिक गुण खांसी और सर्दी को ठीक करने में मदद करता है. साथ ही इससे ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा रहता है. आप सर्दियों में अदरक वाली चाय का सेवन कर सकते हैं. इससे थकान और सिरदर्द भी कम होता है.

दालचीनी

दालचीनी का सेवन करने से मेटाबॉलिज्म बेहतर बना रहता है. ये डायबिटीज और ब्लड शुगर के मरीजों के लिए लाभकारी औषधि मानी जाती है. सर्दी के मौसम में दालचीनी का पानी पीने से जुकाम-खांसी एकदम ठीक हो जाता है. इसके अलावा ये फ्लू जैसे संक्रमण से बचाने में भी मदद करता है. अध्ययनों के अनुसार, दालचीन का सेवन करने से कई अन्य स्वास्थ्य लाभ हो सकते हैं.

दूध

हर मौसम में दूध का सेवन फायदेमंद होता है, लेकिन ठंड में दूध पीना सेहत के लिए बहुत लाभकारी होता है. दूध में प्रोटीन और कैल्शियम भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं. जो शरीर को सर्दी से बचाते हैं.

अश्वगंधा 

अश्वगंधा शरीर को गर्म प्रदान करता है और मांसपेशियों को ताकत देता है. ठंड के मौसम में इसे दूध के साथ लेने से शरीर में गर्माहट और ऊर्जा बनी रहती हैं. इसके अलावा अश्वगंधा तनाव और थकान को भी कम करता है. सर्दियों में इसके जरूर करना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: Bihar Famous Foods: लिट्टी-चोखा से सत्तू पराठा तक...ये हैं बिहार के लाजवाब व्यंजन, एक बार खा लेंगे तो जिंदगी भर करेंगे याद

Lifestyle News Winter Diet Plan winter diet health tips winter food items healthy winter food ideas healthy winter foods winter food best foods to eat in winter season
Advertisment