क्या सचमुच बहरे होते हैं सांप? अगर हां तो फिर कैसे सुनते हैं धुन की आवाज

सांप के बारे में हर कोई जानना चाहता है लेकिन सांपों के बारे में दुनिया में बहुत सारी भ्रांतियां हैं. भारत में तो सांपों की अनेक दंत कथाएं हैं.

सांप के बारे में हर कोई जानना चाहता है लेकिन सांपों के बारे में दुनिया में बहुत सारी भ्रांतियां हैं. भारत में तो सांपों की अनेक दंत कथाएं हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Snake (1)

Snake Photograph: (Freepik)

जब भी सांप की बात होती है तो ये ही चर्चा होती है कि सांप कितने जहरीले होते हैं या फिर कौन-सा सांप कितना जहरीला होता है. कई लोग सांप के बारे में बहुत कुछ जानते भी हैं, मगर सांप के बारे में कई ऐसे तथ्य हैं, जो अभी भी लोग नहीं जानते हैं. ऐसे ही कुछ फैक्ट हैं, उनके कान से जुड़े हुए. वहीं सांपों पर हुए अध्ययन में वैज्ञानिकों ने यह जानने का प्रयास किया कि सांप आवाजों पर कैसी प्रतिक्रिया देते है. माना जाता है कि उनके कान नहीं होते लिहाजा वो सुन नहीं सकते.

Advertisment

सांप होते हैं बहरे 

ऑस्ट्रेलिया की क्वीन्सलैंड यूनिवर्सिटी कि टॉक्सिनॉलॉजिस्ट क्रिस्टीना इज्डेनेक का कहना है कि सांप (Snakes) बहुत ही नाजुक और धीमे जीव होते हैं जो अधिकांश समय छिपे रहते हैं और हमें उनके बारे में अभी बहुत कुछ सीखना है. चूंकि सांप के बाहरी कान (Ears of Snakes) नहीं होते हैं इसलिए लोगों को लगता है कि वे पूरी तरह बहरे (Deaf) होते हैं और जमीन से आने वाले कंपन को ही अपने शरीर द्वारा महसूस कर सकते हैं. शोधकर्ता बहुत लंबे से जानते हैं कि सांप बहरे नहीं होते हैं.

यह क्षमता होती है काफी कमजोर

सांपों (Snakes) के बारे में लंबे समय से यह माना जाता रहा है उनकी सुनने की क्षमता उनके दूसरे संवेदनाओं जैसे की चखना या देखने (Sight of snakes) की तुलना में बहुत ही कमजोर होती है. जैसे हैचलिंग पाइन सांपों के बारे में मशहूर है कि वे देखने में मामले में सुनने (hearing of Snakes) से ज्यादा संवेदनशील है जिससे ऐसा लगता है कि उनकी सुनने की ज्यादा क्षमता नहीं है. लेकिन कुछ ऐसे संकेत भी मिलते देखे गए हैं कि सुनना रेंगने वाले जीवों के लिए बहुत जरूरी होता है जैसे कि उसके जरिए वे उनका शिकार करने वाले जानवरों से सावधान हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- क्या वाकई बीन की धुन पर नागिन डांस करता है सांप? जानिए इसके पीछे की सच्चाई

ये भी पढ़ें-  सुहागरात पर वर्जिनिटी चेक करने के लिए बिछाई जाती है व्हाइट चादर? जानें वर्षों से चली आ रही परंपरा का कारण

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

lifestyle News In Hindi snake deaf Snake dance Ears of Snakes hearing of Snakes
      
Advertisment