अकेले हनीमून पर मंगेतर की यादों के साथ पहुंची लंदन, दर्द भरी कहानी सुनकर हो जाएंगीं आंखें नम

TikTok पर शेयर किए गए एक वीडियो में मर्फी नाम की महिला ने अपनी कहानी के बारे में बताया. मर्फी ने बताया कि उनकी शादी से ठीक एक महीने पहले उनके मंगेतर की मौत हो गई थी.

author-image
Priya Gupta
New Update
alone honeymoon

Photo-social media

हममें से ज्यादातर लोगों ने कंगना रनौत की फिल्म 'क्वीन' देखी होगी.इस फिल्म में रानी (कंगना) का मंगेतर विजय (राजकुमार राव) शादी से कुछ घंटे पहले यह कहकर शादी तोड़ देता है कि उनका रहन-सहन एक-दूसरे से अलग है. इसके बाद रानी अकेले हनीमून पर निकलती है और अपनी जिंदगी में एक नए शिरे से शुरू करती है. हालांकि, यह तो फिल्मी कहानी थी, लेकिन एक असली कहानी ऐसी है, जो 'क्वीन' से भी ज्यादा दर्दभरी और भावुक है. इस कहानी में एक महिला अपने मंगेतर की मौत के बाद अकेले हनीमून पर उसकी यादों के साथ निकलती है.  

Advertisment

मर्फी की अनोखी और दिल को छूने वाली यात्रा 

TikTok पर शेयर किए गए एक वीडियो में मर्फी नाम की महिला ने अपनी कहानी के बारे में बताया. मर्फी ने बताया कि उनकी शादी से ठीक एक महीने पहले उनके मंगेतर की मौत हो गई थी. इस गहरे सदमे के बावजूद उन्होंने अपनी लंदन टूर को कैंसिल नहीं किया, जो उन्होंने और उनके मंगेतर ने हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में चुना था. मर्फी ने अकेले ही इस यात्रा पर जाने का फैसला किया, ताकि वे अपनी मंगेतर की यादों को जी सकें. उन्होंने अपनी इस खास यात्रा के पलों को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया.  

यात्रा के दौरान भावनाओं का उतार-चढ़ाव 

लंदन में अपने पहले दिन की झलक दिखाते हुए मर्फी ने एक वीडियो में अपने होटल के कमरे का टूर दिया. उन्होंने बताया कि यह सफर उनके लिए कितना मुश्किल और भावनात्मक रूप से दर्दभरा था, क्योंकि उनका मंगेतर उनके साथ नहीं था.  

कुछ दिनों बाद मर्फी ने लंदन के मशहूर हाइड पार्क में बैठे हुए एक और वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उन्होंने उन सभी लोगों का धन्यवाद किया जिन्होंने उनकी इस सिंगल ट्रिप के लिए सपोर्ट किया.उन्होंने कहा कि अपनी यात्रा रिकॉर्ड करने का फैसला उन्होंने इसलिए किया क्योंकि दुख इंसान को बहुत अकेला महसूस करा सकता है. वे चाहती थीं कि उनकी कहानी किसी ऐसे व्यक्ति तक पहुंचे, जिसने ऐसा ही दर्द महसूस किया हो.

ये भी पढ़ें-एक्ट्रेस का ये पोस्ट साल 2024 में Google पर सबसे ज्यादा सर्वाइकल कैंसर सर्च का बना मुख्य कारण

ये भी पढ़ें-नए साल में भारत की इन 4 जगहों पर लें पार्टनर से साथ स्नोफॉल का मजा, यादगार बन जाएगा पल

honeymoon Honeymoon Destination honeymoon destinations Honeymoon destinations in India
      
Advertisment