एक्ट्रेस का ये पोस्ट साल 2024 में Google पर सबसे ज्यादा सर्वाइकल कैंसर सर्च का बना मुख्य कारण

Most Search Disease on Google of 2024: कैंसर एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है. ये कई प्रकार के होते हैं. और, लोग इस बीमारी से अधिक सफलता प्राप्त करने का प्रयास करते हैं. ताकि कैंसर से बचा भी जा सके और उसे समझा भी जा सके. लेकिन एक कैंसर ऐसा है जिसके बारे में लोग सबसे ज्यादा जानना चाहते हैं.

Most Search Disease on Google of 2024: कैंसर एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है. ये कई प्रकार के होते हैं. और, लोग इस बीमारी से अधिक सफलता प्राप्त करने का प्रयास करते हैं. ताकि कैंसर से बचा भी जा सके और उसे समझा भी जा सके. लेकिन एक कैंसर ऐसा है जिसके बारे में लोग सबसे ज्यादा जानना चाहते हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
f

Most Search Disease on Google of 2024

Most Search Disease on Google of 2024: कैंसर एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है. ये कई प्रकार के होते हैं. और, लोग इस बीमारी से अधिक सफलता प्राप्त करने का प्रयास करते हैं. ताकि कैंसर से बचा भी जा सके और उसे समझा भी जा सके. लेकिन एक कैंसर ऐसा है जिसके बारे में लोग सबसे ज्यादा जानना चाहते हैं. इस कैंसर नाम सर्वाइकल कैंसर है. 

Advertisment

सर्वाइकल कैंसर आम तौर पर ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) के संक्रमण की वजह से होता है, जो यौन संपर्क के दौरान फैलता है. बीते कुछ सालों से सर्वाइकल कैंसर के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2024 में टॉप 5 सर्च में सर्वाइकल कैंसर का नाम भी शामिल है. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह के बारे में...

भारत सरकार की तरफ से महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक करने और इस बीमारी से बचाने के लिए कई कार्यक्रम चलाए जाते हैं. साल 2024 में भी ऐसे कई कार्यक्रम चलाए गए. इसी सिलसिले में हर साल 17 नवंबर को सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन दिवस मनाया के रुप में मनाया जाता है. 

साल 2024 में भारत सरकार ने भी इस दिशा में एक बड़ा ऐलान किया है. जिसके मुताबिक सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षा देने वाला वैक्सीन भी एडवांस टैक्निक के साथ तैयार किया गया है. इस वैक्सीन का नाम है एचपीवी वैक्सीन. इस ऐलान के बाद भी सर्वाइकल कैंसर साल 2024 में बहुत ज्यादा सर्च किया गया.

पूनम पांडे ने किया था पोस्ट

एचपीवी वैक्सीन के लॉन्च होने की खबर के अलावा सर्वाइकल कैंसर की वजह से पूनम पांडे की डेथ की खबर ने भी सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मचाया. उन्हें जानने वाले और सोशल मीडिया यूजर्स इस खबर को सुनकर हैरान हुए. उनकी मौत का कारण सर्वाइकल कैंसर बताया गया. इसको जानने के बाद भी लोगों ने सर्वाइकल कैंसर को गूगल पर ज्यादा सर्च किया. वहीं, अगले दिन सोशल मीडिया पर पोस्ट से ये भी क्लियर कर दिया गया कि पूनम पांडे जिंदा हैं. बताया जा रहा ऐसा पोस्ट उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता लाने के लिए किया था.

महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!

दुनिया के इस देश में पाया जाता है सबसे जहरीला और खतरनाक सांप, काटते ही हो जाती है मौत!
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
cervical cancer cervical cancer treatment cervical cancer symptoms and treatment treatment of cervical cancer treatments for cervical cancer Poonam Pandey Dies Due To Cervical Cancer vaccine for cervical cancer cervical cancer cure cervical cancer symptoms cervical cancer causes cervical cancer (disease or medical condition) Cervical cancer Cause and Prevention
Advertisment