नए साल में भारत की इन 4 जगहों पर लें पार्टनर से साथ स्नोफॉल का मजा, यादगार बन जाएगा पल

New Year 2025: सर्दी के मौसम में अक्सर लोग शिमला-मनाली जैसी जगहों पर स्नोफॉल का मजा लेने जाते हैं. लेकिन अगर आप भारत के ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां सर्दी के मौसम में बर्फ से ढके पहाड़ों और शांत झीलों का शानदार नजारा देखने को मिलेगा.

New Year 2025: सर्दी के मौसम में अक्सर लोग शिमला-मनाली जैसी जगहों पर स्नोफॉल का मजा लेने जाते हैं. लेकिन अगर आप भारत के ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां सर्दी के मौसम में बर्फ से ढके पहाड़ों और शांत झीलों का शानदार नजारा देखने को मिलेगा.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
a

snowfall places in india

New Year 2025: साल 2024 खत्म होने में बस कुछ दिन और बाकी है, फिर नए साल 2025 की शुरूआत हो जाएगी. इस दौरान सर्दी का मौसम भी काफी तेज रहता है.ऐसे में नए साल के मौके पर लोग पार्टनर और फैमिली के साथ कहीं न कहीं घूमने की तैयारी करते हैं. इस सर्दी के मौसम में अक्सर लोग शिमला-मनाली जैसी जगहों पर स्नोफॉल का मजा लेने जाते हैं. लेकिन अगर आप भारत के ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां सर्दी के मौसम में बर्फ से ढके पहाड़ों और शांत झीलों का शानदार नजारा देखने को मिलेगा. अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ बर्फबारी का आनंद लेने के साथ-साथ प्रकृति की गोद में कुछ पल बिताना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं इन खूबसूरत जगहों के बारे में...

Advertisment

नए साल में भारत की इन जगहों पर लें पार्टनर से साथ स्नोफॉल का मजा-

गुलमर्ग
नए साल 2025 पर आप भारत के जम्मू और कश्मीर गुलमर्ग जा सकते हैं. यह भारत के सबसे लोकप्रिय स्कीइंग स्थलों में से एक है. सर्दियों के मौसम में यह बर्फ से ढका रहता है. यहां आप अपने पार्टनर के साथ स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग और दूसरी विंटर गेम्स का मजा ले सकते हैं.

लद्दाख
लद्दाख में सर्दियों के मौसम में बर्फबारी का मजा बिल्कुल अलग ही होता है. यहां की रेत के टीलों और बर्फीली पहाड़ियों का नजारा किसी सपने से कम नहीं होता. जहां आपको सर्दियों के मौसम में शानदार बर्फबारी का नजारा देखने को मिलता है.

औली
उत्तराखंड के औली में भी सर्दियों के मौसम में खूब बर्फबारी होती है. यहां आप नए साल में अपने पार्टनर, दोस्तों और फैमिली के साथ स्कीइंग का मजा ले सकते हैं.

स्पीति घाटी

इसके अलावा आप सर्दियों के मौसम में हिमाचल के स्पीति घाटी पर जा सकते हैं. यह जगह सर्दियों में बेहद ठंडी होती है. स्पीति वैली में आप चंद्रताल झील जैसी जगहों पर बर्फबारी का मजा ले सकते हैं.

महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!

दुनिया के इस देश में पाया जाता है सबसे जहरीला और खतरनाक सांप, काटते ही हो जाती है मौत!
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
HP Snowfall snowfall and rain snowfall New Year jammu kashmir snowfall himachal snowfall manali Snowfall Best Places To See Snowfall auli snowfall snowfall in auli Black Snowfall Rains Heavy Snowfall First Snowfall Kashmir snowfall first snowfall of season 2025 New Year Trips
      
Advertisment