शरीर के दर्द से हैं परेशान तो जरूर करें आचार्य बालकऋष्ण के ये उपाय, सेहत के साथ सौंदर्य के लिए भी फायदेमंद

Acharya Balkrishna Tips: यदि तेल में नीम की पत्तियां डालकर उबाल लिया जाए और उससे मालिश की जाए, तो यह कई तरह के रोगों को खत्म करने में मदद करता है.

Acharya Balkrishna Tips: यदि तेल में नीम की पत्तियां डालकर उबाल लिया जाए और उससे मालिश की जाए, तो यह कई तरह के रोगों को खत्म करने में मदद करता है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Acharya Balkrishna Tips a

Acharya Balkrishna Photograph: (Social)

Acharya Balkrishna Tips: तिल का पौधा हमारे देश में हर किसान जानता है. इसके बीज से निकला तेल न सिर्फ खाने में उपयोगी है, बल्कि यह शरीर के लिए एक औषधि की तरह भी काम करता है. तिल के औषधीय गुण प्राचीन आयुर्वेद में भी बताए गए हैं और आज भी लोग इसका इस्तेमाल घरेलू उपचार के रूप में करते हैं.

Advertisment

शरीर और मांसपेशियों के लिए लाभकारी

तिल के तेल की मालिश से मांसपेशियां मजबूत होती हैं और शरीर निरोग रहता है. नियमित मालिश करने से झाइयां और स्किन संबंधी कई समस्याएं दूर हो सकती हैं. यदि तिल के तेल में नीम की पत्तियां डालकर उबाल लिया जाए और उससे मालिश की जाए, तो यह कई तरह के रोगों को खत्म करने में मदद करता है.

दर्द और कमजोरी में असरदार

तिल का तेल शरीर के दर्द और कमजोरी दूर करने में भी बेहद उपयोगी है. किसी भी तरह की थकान, जोड़ों का दर्द या कमजोरी हो, तो इसकी मालिश करने से आराम मिलता है. इसे रसायन के रूप में भी माना गया है. थोड़ी मात्रा में तिल का तेल नियमित प्रयोग करने से शरीर को आंतरिक शक्ति मिलती है.

यह भी पढ़ें: आचार्य बालकृष्ण ने पाई ऐतिहासिक उपलब्धि, विश्व रैंकिंग में शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की सूची में दोबारा शामिल

बालों के लिए गुणकारी

तिल का तेल बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है. सिर में लगाने से यह बालों को घना और मजबूत बनाता है. खासतौर पर यदि तिल की जड़ों और पत्तियों को कूटकर उसका लेप तैयार किया जाए और उससे बालों को धोया जाए, तो बाल सुंदर, चमकदार और स्वस्थ हो जाते हैं.

प्रकृति का उपहार

तिल वास्तव में प्रकृति का एक अनमोल तोहफा है. इसके पौधे, पत्ते, जड़ और बीज सभी किसी न किसी रूप में हमारे स्वास्थ्य और सौंदर्य के लिए उपयोगी हैं. इसलिए इसे अपने दैनिक जीवन में जरूर शामिल करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Acharya Balkrishna Tips: अमरूद में छिपा है कई बीमारियों का इलाज, पेट से लेकर हार्ट तक को रखता है स्वस्थ

यह भी पढ़ें: आचार्य बालकृष्ण से जानें तिल के तेल के औषधीय उपाय, इन समस्याओं में रामबाण है इसका इस्तेमाल

body pains BABA RAMDEV Baba Ramdev and Acharya Balkrishna til ka tel sesame oil benefits Sesame oil Patanjali Acharya Balkrishna Tips
Advertisment