ब्वॉयफ्रेंड, हसबैंड या भाईयों के लिए वो 5 Men's Perfume Collection जो उनके पास जरूर होने चाहिए

Men's Perfume Collection: लाउड फ्रेगरेंस वाला लॉन्ग लास्टिंग परफ्यूम लेना चाहते हैं, जो कपड़े पर लंबे समय तक टिके, तो आप इस कलेक्शन को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

Men's Perfume Collection: लाउड फ्रेगरेंस वाला लॉन्ग लास्टिंग परफ्यूम लेना चाहते हैं, जो कपड़े पर लंबे समय तक टिके, तो आप इस कलेक्शन को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

author-image
Priya Singh
New Update
Men's Perfume Collection

Men's Perfume Collection

Men's Perfume Collection: आपकी पर्सनालिटी में अगर फ्रेगरेंस बहुत ज्यादा मायने रखता है या फिर आप परफ्यूम का कलेक्शन रखना पसंद करते हैं, तो ये गाइड आपके बेहद काम आ सकता है. क्योंकि यहां हम थोड़े लाउड और मेटैलिक फ्रेगरेंस वाले परफ्यूम के बारे में बता रहे हैं, जो मेंस पर्सनालिटी को एन्हेंस करते हैं. हाउस ऑफ क्रीड जैसे लग्जरी परफ्यूम हाउस का सस्ता ऑप्शन भी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा. तो आइए ऑल सीजन फेवरेट होने वाले इन मेंस परफ्यूम्स के बारे में जानते हैं.

Advertisment

Perfume Side Effects: परफ्यूम का करते हैं ज्यादा इस्तेमाल? तो हो सकता है नुकसानदायक, जान जाने तक का रहता है खतरा!

1. Ajmal Silver Shade EDP Perfume 

Men's Perfume Collection Ajmal Silver

हाउस ऑफ अजमल से आ रहे इस सिल्वर शेड परफ्यूम में बहुत ज्यादा सिट्रेसेस, जैस्मीन और कुछ फ्लोरल खुशबू है. लास्ट में जाकर यह काफी वुडी हो जाता है. इसमें थोड़ा मस्की और फ्रूटी नोट मिलता है. रेगुलर यूज के लिए आप इसे ले सकते हैं. समर सीजन में लगाने के लिए यह और भी सूटेबल ऑप्शन है. क्योंकि यह कपड़े पर लगभग 10 घंटे तक टिकता है. जैसी इसकी बॉटल दिख रही है वैसी ही मेटैलिक इसकी टोन है और यह थोड़ा लाउड लगता है. किसी को गिफ्ट करने भी आप ये Best Fragrance Perfume For Men ले सकते हैं. 

2. Lattafa Asad Long Lasting Eau De Parfum

Men's Perfume Collection Lattafa Asad

यह परफ्यूम डॉयर सॉवेज एलग्जियर का क्लोन है. लड़कियां इस परफ्यूम की खुशबू को खासतौर पर पसंद करती हैं. इसमें आपको ढेर सारा स्पाइसेस, ढेर सारे लैंवेंडर और एक वेनैलिक टोन मिलता है. मैनली पर्सनालिटी को कॉम्पलिमेंट करने के लिए आप इस परफ्यूम को लगा सकते हैं. यह कपड़ों पर 2 घंटे तक हार्ड फ्रेगरेंस के तौर पर रहता है और भी 8-10 घंटे तक लास्ट होता है. ज्यादा गर्मी के मौसम में इसे लगाने से बचें हालांकि एसी वाले माहौल में लगाने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है.

3. Armaf Club De Nuit Intense Eau De Parfum 

Men's Perfume Collection Armaf Club De Nuit

आर्माफ का ये मेन क्लब डी नुइट इंटेंस यू डी परफ्यूम मर्दों का ऑल टाइम फेवरेट परफ्यूम हो सकता है. इस परफ्यूम को लगभग हर मर्द के वॉर्डरोब में जरूर  होना चाहिए. आप इसे पार्टी, डेट, वेडिंग फंक्शन, लेंचेस, ऑफिस मीटिंग कहीं पर भी लगा सकते हैं. इसे लगाने के बाद कमरे में मौजूद सभी लोग आपको एकबार जरूर नोटिस करेंगे. इस Perfumes For Men में खूब सारे सिट्रेसेस हैं. मिड में स्मोकी सी खुशबू आती है. लास्ट में जाकर ये थोड़ा वुडी हो जाता है. 

बॉडी के इन हिस्सों में नहीं लगाना चाहिए परफ्यूम, जानिए इससे होने वाले नुकसान

4. Versace Men Pour Homme Eau de Toilette 

Men's Perfume Collection Versace

वर्साचे का यह परफ्यूम लग्जरीयस और सॉफेस्टिकेटेड परफ्यूम के रेंज में आता है और इसे वन ऑफ दे बेस्ट मेंस परफ्यूम माना जाता है. इसके टॉप नोट में आपको लेमन और मिंट की खुशबू मिलेगी. मिड में यह टोंका बीन, एम्ब्रोक्स और गेरेनियम की नोट देता है और इसका बेस वेनिला, देवदार और व्हाइट वुड का है. स्पाइसी नोट नापसंद करने वाले लोग इस परफ्यूम को लगा सकते हैं. यह लॉन्ग लास्टिंग परफ्यूम है और इससे आपका दूसरों पर अच्छा इंप्रेशन पड़ेगा. 

5. Azzaro Men Chrome Eau de Toilette

Men's Perfume Collection Azzaro

क्लीन और वाइब्रेंट फ्रेगरेंस पसंद करने वालों को अजारो हाउस का ये क्रोम परफ्यूम पसंद आ सकता है. इस कोलोन की शुरुआत सिट्रेसेस के साथ होती है, जिसमें बरगामोट और नींबू जैसे नोट शामिल हैं, जो तुरंत ताजगी का एहसास देते हैं. जैसे-जैसे यह थोड़ा और आगे बढ़ता है, इसके बीच में जैसमीन और कोरिएंडर की खुशबू आती है, जो इसे थोड़ा स्पाइसी नोट देता है. इसका बेस चंदन और कस्तूरी का कॉम्बिनेशन है, जिससे एक वॉर्म और लॉन्ग लास्टिंग फिनिशिंग मिलती है. कैजुअल और फॉर्मल दोनों मौकों पर आप Men's Perfume Collection में शामिल इस परफ्यूम को लगा सकते हैं. 

Best Strong Perfumes For Men Perfumes For Men परफ्यूम Men's Perfume Collection Best Fragrance Perfume For Men
Advertisment