बॉडी के इन हिस्सों में नहीं लगाना चाहिए परफ्यूम, जानिए इससे होने वाले नुकसान

कई लोग रोजाना परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं. वहीं लोगों को नहीं पता होता है कि शरीर के किन हिस्सों पर परफ्यूम लगाना चाहिए. जिसकी वजह से आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

कई लोग रोजाना परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं. वहीं लोगों को नहीं पता होता है कि शरीर के किन हिस्सों पर परफ्यूम लगाना चाहिए. जिसकी वजह से आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
perfume

perfume

परफ्यूम का इस्तेमाल कई लोग करते हैं, कुछ को परफ्यूम लगाने का शौक होता है, तो कुछ लोग अपने कॉन्फिडेंस को बूस्ट करने के लिए भी परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं. कहीं से भीनी-भीनी खुशबू आती है, तो हमारा मन उसकी ओर खुद ही खिंचने लगता है. खुशबू नेचर का हिस्सा है, और हर नेचुरल चीज हमें अपनी ओर आकर्षित करती है. यही वजह है कि एक अच्छी महक हमारे मूड को सुधारने के साथ-साथ हमारे पर्सनालिटी को भी दर्शाती है. अगर आप भी हर रोज परफ्यूम लगाते हैं, तो आपको परफ्यूम से जुड़ी कुछ जरूरी बातों के बारे में जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए. क्या आप जानते हैं कि शरीर के कौन से हिस्से में परफ्यूम लगाना चाहिए और किन हिस्सों में नहीं. आइए आपको बताते हैं. 

कहां नहीं लगाना चाहिए परफ्यूम?

Advertisment

आपको अपने चेहरे पर परफ्यूम नहीं लगाना चाहिए. इसके अलावा आप आंखों के पास वाले एरिया पर भी परफ्यूम का इस्तेमाल ना करें. क्योंकि ये एरिया काफी सेंसिटिव होते हैं. यहां परफ्यूम लगाने से आपको एलर्जी और जलन हो सकती है. बता दें कि अगर आप सही जगह पर परफ्यूम लगाते हैं, तो परफ्यूम की खुशबू लंबे समय तक रहती है.

चोट वाली जगह

अगर आपके शरीर पर कहीं भी चोट लगी है या फिर स्किन पर कट लगा हुआ है, तो इस जगह पर भी परफ्यूम न लगाएं. इसके अलावा आपको अंडरआर्म्स पर भी ज्यादा परफ्यूम लगाने से बचना चाहिए. आपको नाभि के आसपास की त्वचा पर भी परफ्यूम अप्लाई नहीं करना चाहिए वरना आपको स्किन इरिटेशन का सामना करना पड़ सकता है. परफ्यूम में केमिकल्स मौजूद होते हैं, तो आपके जख्म को बढ़ा सकते हैं.

कहां लगाना चाहिए परफ्यूम?

आप कलाई पर या फिर गर्दन के पीछे वाले हिस्से पर परफ्यूम लगा सकते हैं. इसके अलावा कान के पास परफ्यूम लगाने से भी इसकी खुशबू लंबे समय तक टिक पाएगी.

ये भी पढ़ें- क्या है नेक सर्कमफरेंस टेस्ट? अपनी गर्दन के साइज से जानिए अपनी सेहत का राज

ये भी पढ़ें- Periods रोकने के लिए खाई दवा तो गई जान, जानिए कितनी खतरनाक हैं ये दवाई

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

health tips lifestyle News In Hindi perfume amazing health tips best perfume body expensive perfume
Advertisment