/newsnation/media/media_files/2025/08/24/period-2025-08-24-14-45-17.jpg)
period
लड़कियों या महिलाएं पीरियड्स से बचने के लिए दवाइयों का इस्तेमाल करती हैं. जब भी उनके घर में कोई खास कार्यक्रम हो या फिर कोई खास मौका हो, लेकिन कई बार इन गोलियों का इस्तेमाल इतना ज्यादा हो जाता है कि बात उनकी जान तक बात आ जाती है. इन दिनों लोगों की भागदौड़ भरी जिंदगी में कई बार लड़कियां पीरियड्स रोकने के लिए हार्मोनल दवा ले लेती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दवाओं का गलत या बिना डॉक्टर की सलाह के इस्तेमाल जानलेवा भी हो सकता है. हाल ही में 18 साल की एक लड़की की मौत इसी वजह से हो गई. आइए आपको बताते हैं.
लड़की को हुई ये बीमारी
दरअसल, इस लड़की ने पीरियड्स रोकने के लिए हार्मोनल गोली खाई थी. जिसके बाद उसे डीप वेन थ्रोम्बोसिस हुई. जिससे की उसके शरीर की गहरी नसों में खून का थक्का जम जाता है. वहीं जब डॉक्टर ने जांच की तो पता चला कि यह थक्का उसके पेट के पास तक पहुंच चुका है. जिसके बाद उस लड़की की मौत हो गई थी.
एक्सपर्ट ने दी जानकारी
हाल ही में एक्सपर्ट ने DVT के खतरों पर जानकारी दी. उन्होंने कहा, "लोग अक्सर हार्मोनल गोलियों को पीरियड्स रोकने का आसान तरीका समझ लेते हैं, लेकिन यह शरीर पर गहरा असर डालती हैं. हार्मोनल बदलाव से खून गाढ़ा हो सकता है और नसों में थक्का जम सकता है. अगर यह थक्का पेट या लिवर की ओर बढ़ता है तो मरीज की जान तुरंत खतरे में आ सकती है."
क्या है इसके लक्षण
डॉक्टरों के मुताबिक DVT कई बार बिना लक्षण के भी हो जाता है. कुछ मामलों में पैरों में दर्द, सूजन या भारीपन महसूस होता है. लेकिन जब यह थक्का लिवर या हार्ट तक पहुंचता है तो कुछ ही मिनटों में जान ले सकता है.
डॉक्टर की ले सलाह
हर महिला का शरीर अलग होता है और हार्मोनल लेवल भी. ऐसे में डॉक्टर की सलाह के बिना दवा लेना बहुत खतरनाक हो सकता है. डॉक्टरों का कहना है कि अगर कभी किसी वजह से पीरियड्स रोकने की दवा लेनी पड़े, तो यह सिर्फ स्त्री रोग विशेषज्ञ की देखरेख में ही लेना चाहिए. पीरियड्स रोकने के लिए दवा लेना कोई साधारण फैसला नहीं है. इसे हल्के में लेना सेहत और जान दोनों के लिए खतरा बन सकता है. इसलिए कभी भी खुद से दवा न लें और किसी भी समस्या में तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.