/newsnation/media/media_files/2025/11/27/perfume-side-effects-2025-11-27-14-15-56.jpg)
Perfume Side Effects
Perfume Side Effects: परफ्यूम और डियोडोरेंट का प्रयोग ठंड में और बढ़ जाता है. दरअसल, कुछ लोग ठंड के कारण नहाने में हिचकिचाते हैं. ऐसे में वह परफ्यूम (Perfume) या खुशबूदार डिओड्रेंट (Deodorant) का इस्तेमाल जरूर करते हैं. बाजार में आकर्षक डिब्बों में बंद कई खुशबूदार डिओड्रेंट लोगों को खरीदना पसंद होता है, लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि, इन बंद बोतलों में आकर्षक खुशबुओं के साथ-साथ जानलेवा केमिकल्स भी मौजूद होते हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि परफ्यूम में ऐसे हानिकारक केमिकल्स होते हैं, जो हमारे लिए बेहद नुकसानदायक साबित होते हैं. आइए आपको बताते हैं कि कैसे परफ्यूम आपके लिए घातक हो सकते हैं.
परफ्यूम से होने वाले नुकसान (Perfume Side Effects)
सांस संबंधी परेशानी
अगर आप ज्यादा खुशबू वाले परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आंखों में जलन की समस्या और गले में खराश हो सकती है. ये नाक के तंतुओं के लिए भी हानिकारक हो सकते हैं. ऐसे में जिन्हें अस्थमा या साइनेस की परेशानी होती है, उनकी ये समस्या बढ़ जाती है.
घबराहट और डिप्रेशन
कई बार लोग तेज खुशबू वाले परफ्यूम यूज करते हैं. इनके ज़्यादा इस्तेमाल से कुछ लोगों को घबराहट और बेचैनी महसूस होने लगती है. उन्हें कई दिनों तक नींद भी नहीं आती. ऐसे में जो डिप्रेशन की समस्या से जूझते हैं, उन्हें इसके इस्तेमाल से बचना चाहिए.
गर्भावस्था में नुकसानदायक
प्रेगनेंसी के दौरान डॉक्टर्स भी यही सलाह देते हैं कि परफ्यूम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. एक रिसर्च में ये दावा किया गया है कि परफ्यूम में मौजूद डायथाइल फ़ेथलेट (Diethyl phthalate) जन्मे बच्चों (खासकर लड़को) के विकास में बाधा बन जाता है. इसलिए गर्भावस्था में इसका यूज नहीं करना चाहिए.
हार्मोन संबंधी गड़बड़ी
परफ्यूम में मौजूद हानिकारक कैमिकल्स से हार्मोन असंतुलित हो सकते हैं. जिसका सीधा असर हमारे व्यवहार और मूड पर होने लगता है. इसके अलावा थायराइड, कैंसर, डायबिटीज, पीसीओएस और मोटापा का भी खतरा बढ़ जाता है.
परफ्यूमकाइस्तेमालकरतेसमयबरतें सावधानियां
अगर आप परफ्यूम का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो ध्यान रखें की इसका इस्तेमाल सीमित मात्रा में करें. इसके अलावा परफ्यूम का इस्तेमाल करने से पहले पैचटेस्ट जरूर करें. इससे किसी भी तरह की एलर्जी या त्वचा में जलन महसूस होने पर इसके इस्तेमाल से बचें.
यह भी पढ़ें: Cockroach Control Tips: घर से भगाना चाहते हैं कॉकरोच? तो अपनाएं ये आसान टिप्स, चुटकियों में दूर होगी दिक्कत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us