/newsnation/media/media_files/2025/11/27/cockroach-prevention-tips-2025-11-27-11-42-28.jpg)
Cockroach Prevention Tips
Cockroach Control Tips: कॉकरोच का घर में आना आम बात है. ये ऐसे कीड़े हैं जो एक बार घर में घुस जाएं तो बाहर निकलने का नाम नहीं लेते. इन्हें कंट्रोल करने के लिए सिर्फ स्प्रे मारना या जाल लगा देना काफी नहीं होता बल्कि इनके व्यवहार और छुपने की जगहों को समझकर एक सही रणनीति अपनानी पड़ती है. इसी वजह से इंटीग्रेटेड पेस्ट मैनेजमेंट यानी IPM को सबसे असरदार तरीका माना जाता है जिसमें बेट, कीटनाशक और साफ-सफाई तीनों का इस्तेमाल किया जाता है. रोजाना थोड़ी सी सफाई और घर के छोटे-मोटे छेद या दरारें बंद करने से दोबारा होने वाली परेशानी काफी हद तक रुक सकती है. अगर समस्या बहुत ज्यादा हो तो प्रोफेशनल मदद लेना जरूरी होता है.
कॉकरोच से बढ़ सकती हैं ये बीमारियां
भारतीय घरों में कॉकरोच सबसे आम और सबसे ज्यादा झुंझलाहट पैदा करने वाले कीटों में से हैं. रसोई चमकती रहे या घर कितना ही साफ-सुथरा क्यों न हो, ये कीड़े किसी न किसी तरह अपना ठिकाना बना लेते हैं. दिक्कत सिर्फ डर या गंदगी की नहीं है. कॉकरोच बैक्टीरिया फैला सकते हैं और कई लोगों में एलर्जी या अस्थमा के लक्षण भी बढ़ा सकते हैं. लोगों ने इन्हें भगाने के तरह-तरह उपाय आजमाएं हैं, लेकिन हर तरीका असरदार नहीं होता. असली समाधान तभी मिलता है जब आप समझें कि ये छिपते कहां हैं और निकलते कब हैं और इन्हें खत्म करने के क्या उपाय है.
कैसे करें कंट्रोल?
कॉकरोच को कंट्रोल करना मुश्किल है क्योंकि ये आम कीड़ों की तरह नहीं होते. इनकी संख्या बहुत तेजी से बढ़ती है. एक अकेला कॉकरोच कुछ हफ्तों में सैकड़ों की एक कॉलोनी बना सकता है. रात के समय सक्रिय रहने की वजह से ये दिन में दिखाई नहीं देते जबकि छोटे-छोटे छेद, नालियां और उपरकणों के पीछे बने कोनों में छिपकर बैठे रहते हैं. दिन में दिख जाना अक्सर इस बात का संकेत होता है कि घर में इनकी संख्या अब काफी बढ़ चुकी है. इन्हें बहुत कम भोजन और पानी से भी काम चल जाता है इसलिए 1-2 टुकड़ों या गीले कोनों से ही ये जिंदा रह सकते हैं.
क्या हैं कॉकरोच हटाने का तरीका?
ज्यादातर लोग घरेलू नुस्खे या स्टिकी ट्रैप का सहारा लेते हैं लेकिन इनसे सिर्फ थोड़ी देर की राहत मिलती है. कई बार स्प्रे उन स्थानों तक पहुंचते ही नहीं जहां असली कॉलोनियां होती हैं. जिसकी वजह से इनके अंडे बच जाते हैं जो बाद में फिर से फूटकर पूरे घर में फैल जाते हैं. हर घर की बनावट अलग होती है इसलिए एक जैसा समाधान हर जगह काम नहीं करता. ऐसे में एक असरदार योजना जैसे बेट और जेल लगाना या ऐसे केमिकल इस्तेमाल करना जो अंडों के बनने की प्रक्रिया को रोक सकें. बाहर से आने वाले रास्ते बंद करना और रोजमर्रा की सफाई का ध्यान रखना. इसी वजह से IPM सबसे अच्छा माना जाता है क्योंकि ये दिखाई देने वाला कॉकरोच ही नहीं बल्कि छिपे हुए अंडों और कॉलोनियों पर भी असर करता है.
यह भी पढे़ं: सर्दी में केला और संतरा खाने से क्यों बढ़ती है खांसी की समस्या? बच्चों को देने से पहले एक्सपर्ट से लें सलाह
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us