/newsnation/media/media_files/2025/08/24/uppsc-gic-lecturer-recruitment-2025-2025-08-24-13-08-43.jpg)
यूपी के सरकारी इंटर कॉलेज में प्रवक्ता के पदों पर निकली भर्ती Photograph: (Social Media)
UPPSC GIC Lecturer Recruitment 2025: अगर आपने किसी विषय में मास्टर्स के साथ बीएड की परीक्षा पास की है और सरकार कॉलेज में टीचर बनने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए ये शानदार मौका हो सकता है. क्योंकि उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (UPPSC) ने राज्य के सरकारी इंटर कॉलेज (GIC) में प्रवक्ता (Lecturer) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारियां विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेश से ले सकते हैं.
संस्था का नाम
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (UPPSC)
पद नाम
प्रवक्ता (Lecturer)
शैक्षणिक योग्यता
यूपी के सरकारी इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता के पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का संबंधित विषय में परा-स्नातक के साथ बीएड की डिग्री हासिल की हो.
पदों की संख्या
पदों की कुल संख्या 1516 है.
पदों का विवरण
प्रवक्ता पुरुष- 777
महिला- 694
विषयवार पदों की संख्या
अंग्रेजी- 189 पद, अर्थशास्त्र- 83 पद पद, इतिहास-78 पद, उर्दू- 40 पद, गणित- 122 पद, भौतिक विज्ञान- 190 पद, रसायन विज्ञान- 146 पद, जीव विज्ञान- 146 पद, भूगोल- 64 पद, संस्कृत- 102 पद, नागरिक शास्त्र- 111 पद, सामाजिक विज्ञान- 73 पद, हिंदी- 171 पद, मनोविज्ञान- 1 पद, क्रिमिनोलॉजी और पैनोलॉजी- 1 पद
आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है.
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 125 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी को 65 और दिव्यांगजनों को 25 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि
12 अगस्त 2025
आवेदन करने की आखिरी तिथि
12 सितंबर 2025
कैसे करें आवेदन
यूपी के सरकार इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता के पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/पर जाएं यहां नोटिफिकेशन वाले लिंक पर क्लिक करें. उसके बाद मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज कर रजिस्ट्रेशन कर लें. उसके बाद फॉर्म को ऑपन करें और फॉर्म को पूरी भरकर फीस जमा करें और आखिर में सबमिट कर दें.
ये भी पढ़ें: कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई के लिए ये है दुनिया का सबसे बेहतरी संस्थान, फीस के मामले में भी देता है सबको मात
ये भी पढ़ें: ये हैं दिल्ली विश्वविद्यालय के टॉप गर्ल्स कॉलेज, जहां पढ़ने का हर बेटी का होता है सपना