/newsnation/media/media_files/2025/08/13/up-police-si-recruitment-2025-08-13-11-37-05.jpg)
यूपी पुलिस में एसआई के पदों पर निकली बंपर भर्ती Photograph: (Social Media)
UP Police SI Recruitment 2025: अगर आप पुलिस में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए ये शानदार मौका हो सकता है. क्योंकि उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा यानी एसआई के पदों पर बंपर भर्ती निकली है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एंव प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की आधिकारिक वेबसाइट www.upprpb.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारियां विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन से ली जा सकती हैं. इसके साथ ही यूपी में प्लाटून कमांडर PAC, प्लाटून कमांडर स्पेशल फोर्स समेत कई अन्य पदों के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं.
संस्था का नाम
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एंव प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB)
पद नाम
दरोगा (Sub Inspector)
शैक्षणिक योग्यता
उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर यानी दरोगा के पदों पर भर्ती होने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना अनिवार्य है.
आयु सीमा
यूपी पुलिस में एसआई के पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष रखी गई है. वहीं आयु सीमा में सभी वर्गों को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के तहत छूट मिलेगी.
शारीरिक योग्यता
शारीरिक योग्यता के तहत पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी और सीना 79 सेमी बिना फुलाए, फूलने के बाद 84 सेमी होना चाहिए. जबकि महिला उम्मीदवारों की लंबाई 152 सेमी से कम नहीं होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
यूपी पुलिस एसआई भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ईडब्ल्यूएस, अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क देना अनिवार्य होगा.
पदों की संख्या
पदों की कुल संख्या 4242 है
कितनी मिलेगी सैलरी
यूपी पुलिस में एसआई के पदों के लिए चुने गए उम्मीदवारों को वेतनमान पे बैण्ड 9300-34800 व ग्रेड पे-4200 के मुताबिक सैलरी मिलेगी.
कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, शारीरिक मानक परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरु होने की तिथि
12 अगस्त 2025
आवेदन करने की आखिरी तिथि
11 सितंबर 2025
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना अनिवार्य है. इसके बाद उम्मीदवारों को पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा. यहां सबसे पहले होमपेज पर आवेदन वाले लिंक पर क्लिक कर अपनी ईमेल आईडी, यूनिक मोबाइल नंबर समेत अन्य जानकारियां दर्ज करनी होंगी. उसके बाद फीस जमाकर फॉर्म को सबमिट कर दें.
ये भी पढ़ें:इस डिग्री को करने से मिलेगी Google और Meta जैसी कंपनियों में नौकरी, करोड़ों रुपये का मिलेगा पैकेज
ये भी पढ़ें:यूरोप के इन देशों में कर सकते हैं कम पैसों में पढ़ाई, नौकरी का भी मिलेगा मौका