इस डिग्री को करने से मिलेगी Google और Meta जैसी कंपनियों में नौकरी, करोड़ों रुपये का मिलेगा पैकेज

Best Degree: जल्द से जल्द नौकरी पाना हर किसी का सपना होता है, ऐसे में हम आपको एक ऐसे कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे करने के बाद आपको नौकरी की तलाश नहीं करनी पड़ेगी, बल्कि कंपनी खुद ही आपको नौकरी ऑफर करेगी.

Best Degree: जल्द से जल्द नौकरी पाना हर किसी का सपना होता है, ऐसे में हम आपको एक ऐसे कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे करने के बाद आपको नौकरी की तलाश नहीं करनी पड़ेगी, बल्कि कंपनी खुद ही आपको नौकरी ऑफर करेगी.

author-image
Suhel Khan
New Update
Google and Meta

Google और Meta जैसी कंपनियों में मिलती है इस कोर्स के बाद जॉब Photograph: (Social Media)

Best Degree: हर किसी का सपना होता है कि पढ़ाई पूरी करने के बाद उसे जल्द से जल्द नौकरी मिल जाए. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें सबसे अच्छा माना जाता है, जिन्हें करने के बाद जल्द और आसानी से नौकरी मिल जाती है. इसके साथ ही सैलरी भी काफी मिलती है. यही नहीं इन कोर्स को करने के बाद आपको नौकरी की तलाश नहीं करनी पड़ती बल्कि नौकरी खुद आपको तलाश लेती है.

Advertisment

दरअसल, हम बात कर रहे हैं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) रिसर्च की.  जिसकी इनदिनों मार्केट में भारी मांग है. इसके लिए आपको AI में पीएचडी की डिग्री लेनी होगी. जो आपको नौकरी दिलाने में मदद ही नहीं करेगा बल्कि इसे करने के बाद आपको लाखों रुपये महीने की नौकरी मिल जाएगी. 

गूगल और मेटा जैसी कंपनी में मिलेगी तुरंत नौकरी

बता दें कि एआई के रिसर्च कोर्स करने के बाद आपको गूगल, मेटा, ओपनएआई जैसी कंपनियों में आसानी से नौकरी मिल जाएगी. क्योंकि ये कंपनियां बेहतरीन रिसर्चर्स को टारगेट कर रही हैं. जानकारी के मुताबिक, मेटा ने एक इंटरनल लिस्ट बनाई है जिसमें उन रिसर्चर्स के नाम शामिल किए गए हैं. इन्हें वो किसी भी कीमत में कंपनी के साथ जोड़ना चाहती हैं. AI रिसर्चर्स की इस लिस्ट में शामिल लोगों के पास यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया-बर्कले, कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी जैसे संस्थानों से पीएचडी की है. साथ ही ये लोग ओपनएआई और गूगल डीपमाइंड जैसे कंपनियों में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

पीएचडी के बाद खुद नौकरी ऑफर करती हैं कंपनियां

बता दें कि वर्तमान में हर चीज बदल रही है ऐसे में नौकरी के तौर तरीके भी बदल रहे हैं. जहां अन्य कोर्स करने के बाद आपको नौकरी के लिए आवेदन करना पड़ता है लेकिन AI में पीएचडी (PhD) करने के बाद आपको खुद जॉब नहीं ढूंढनी पड़ेगी. बल्कि कंपनी खुद आपको नौकरी के लिए बुलाएगी. ये कंपनियां अकेडमिक पब्लिकेशन का विश्लेषण कर टॉप AI रिसर्चर्स की पहचान कर उनकी भर्ती करती हैं. एआई के फील्ड में जहां बड़ी खोज हो रही हैं, तो वहीं उससे जुड़े कोर्स करने वालों की भी डिमांड बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें: यूरोप के इन देशों में कर सकते हैं कम पैसों में पढ़ाई, नौकरी का भी मिलेगा मौका

ये भी पढ़ें: अमेरिका की इस यूनिवर्सिटी में मिल रहा फ्री में पढ़ाई करने का मौका, ऐसे मिलेगा एडमिशन

Education News In Hindi Google Open AI AI meta Open Air Agreement
Advertisment