Affordable University in Europe: हमारे देश में सैकड़ों सरकारी और प्राइवेट विश्वविद्यालय हैं. भारत की यूनिवर्सिटी में अन्य देशों की तुलना में बेहद कम फीस लगती है, बावजूद इसके हर साल हजारों स्टूडेंट्स विदेशों में पढ़ाई करने के लिए जारे हैं. ऐसे में मध्य वर्ग और निचले बदके के स्टूडेंट्स को भी विदेशों में पढ़ाई करने का मन होता है लेकिन विदेशी यूनिवर्सिटी में भारी-भरकम फीस के चलते वह अपने इस सपने को पूरा नहीं कर पाते. ऐसे में हम आपको यूरोप के कुछ ऐसे देशों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप कम फीस यानी कम खर्चों में भी पढ़ाई कर सकते हैं. साथ ही पढ़ाई के दौरान नौकरी करके अपना जेब खर्च निकाल सकते हैं.
जर्मनी में सस्ती है पढ़ाई
यूरोप के किसी देश में पढ़ने की ख्वाहिश रहने वाले युवाओं के लिए जर्मनी एक बेहतर विकल्प है. क्योंकि जर्मनी में अन्य देशों की तुलना में बेहद कम फीस में पढ़ाई की जा सकती है. यही नहीं जर्मनी की कई यूनिवर्सिटी में बिना फीस यानी फ्री में भी विदेशी स्टूडेंट्स पढ़ाई कर सकते हैं. इसके साथ ही स्टूडेंट्स जर्मनी में पार्ट टाइम जॉब भी कर सकते हैं.
नॉर्वे में भी कर सकते हैं फ्री में पढ़ाई
इसके अलावा आप नॉर्वे की यूनिवर्सिटी में भी फ्री में पढ़ाई कर सकते हैं. हालांकि यहां रहना खाना बेहद महंगा है लेकिन आप यहां फ्री में पढ़ाई कर सकते हैं क्योंकि नॉर्वे के कई विश्वविद्यालय विदेशी स्टूडेंस्ट को फ्री में पढ़ाई करने का मौका देते हैं. साथ ही आप यहां पार्ट टाइम काम भी कर सकते हैं.
पोलैंड में भी है पढ़ाई का मौका
इसके साथ ही भारतीय स्टूडेंट्स सेंट्रल यूरोप के देश पोलैंड में भी फ्री में पढ़ाई कर सकते हैं, क्योंकि पोलैंड की भी कई यूनिवर्सिटी भारतीय स्टूडेंट्स को फ्री में पढ़ाई करने का मौका देती है. साथ ही यहां की कई यूनिवर्सिटी भी कम पैसों में पढ़ाई का मौका देती हैं.
फ्रांस में भी कर सकते हैं पढ़ाई
बता दें कि फ्रांस अपनी शानदार संस्कृति के लिए जाना जाता है. जहां की यूनिवर्सिटी में आप कम पैसे देकर भी पढ़ाई कर सकते हैं. पेरिस को छोड़कर फ्रांस के अन्य शहर काफी किफायती हैं.
इन देशों में भी कम फीस में कर सकते हैं पढ़ाई
स्पेन, पुर्तगाल, ऑस्ट्रिया, फिनलैंड, स्वीडन और डेनमार्क की भी कई यूनिवर्सिटी विदेशी छात्रों को फ्री में पढ़ाई का मौका देती है. साथ ही कई यूनिवर्सिटी कम फीस में भी स्नातक और परास्नातक की पढ़ाई कराती हैं. इन देशों में भी आप पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम जॉब कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: इंजीनियरिंग नहीं 12वीं के बाद अपने बच्चे को करवाएं AI के ये कोर्स, करोड़ों में होगा सैलरी पैकेज
ये भी पढ़ें: अमेरिका की इस यूनिवर्सिटी में मिल रहा फ्री में पढ़ाई करने का मौका, ऐसे मिलेगा एडमिशन