SBI Recruitment 2025: अगर आप बैंक में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं और उसके लिए दिन रात तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए ये शानदार मौका हो सकता है. क्योंकि, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने जूनियर एसोसिएट क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के माध्यम से एसबीआई जूनियर एसोसिएट क्लर्क के तहत कस्टमर सपोर्ट और सेल्स के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगा. आवेदन प्रक्रिया 6 अगस्त से शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार जल्द से जल्द विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
संस्था का नाम
भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
पद नाम
जूनियर एसोसिएट क्लर्क (Junior Associates Clerk)
शैक्षणिक योग्यता
एसबीआई में जूनियर एसोसिएट क्लर्क के पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान, विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना अनिवार्य हैं.
आयु सीमा
इन पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष रखी गई है. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमों के तहत छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी और दिव्यांगजनों के लिए आवेदन निःशुल्क है.
पदों की संख्या और विवरण
पदों की कुल संख्या 5180 रखी गई है. इनमें 2255 पद सामान्य, 1179 पद ओबीसी, 508 पद ईड्ल्यूएस, 788 पद एससी, 450 पद एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि
6 अगस्त 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि
26 अगस्त 2025
परीक्षा की तिथि
सितंबर 2025
कैसे करें आवेदन
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में जूनियर एसोसिएट क्लर्क के पदों के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट https://ibpsonline.ibps.in पर जाएं. यहां न्यू रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक करें. उसके बाद मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज कर रजिस्ट्रेशन कर लें. इसके बाद लॉगइन आईडी और पासवर्ड की मदद से फॉर्म को ओपन करें. उसके बाद शैक्षणिक योग्यता, नाम, पता जैसी सभी जानकारियां दर्ज कर फॉर्म को पूरा करें. उसके बाद फीस जमाकर फॉर्म सबमिट कर दें. इसके साथ ही इसका एक प्रिंटआउट जरूर निकाल लें.
ये भी पढ़ें: इंजीनियरिंग में नहीं मिल रहा एडमिशन तो 12वीं के बाद कर लें ये कोर्स, नहीं होगी नौकरी की कमी
ये भी पढ़ें: दसवीं के बाद शुरू कर दें इन सरकारी नौकरियों की तैयारी, कम उम्र में सेट हो जाएगी लाइफ