/newsnation/media/media_files/2025/08/21/pgt-recruitment-2025-2025-08-21-14-02-29.jpg)
यहां निकली पीजीटी के पदों पर बंपर भर्ती Photograph: (Social Media)
RPSC PGT Recruitment 2025: अगर आपने परा-स्नातक के साथ बीएड किया है और सरकारी टीचर बनने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए ये शानदार मौका हो सकता है. क्योंकि राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. अगर आपने भी मास्टर्स के साथ बीएड किया है तो आप भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन से संबंधित अन्य जानकारियों विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.
संस्था का नाम
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC)
पद/परीक्षा का नाम
राजस्थान पीजीटी
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए उम्मीदवार को संबंधित विषय में परास्नातक के साथ बीएड की डिग्री पूरी की हो.
आयु सीमा
राजस्ठान में पीटीजी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
सामान्य और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 और एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को भी 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
पदों की संख्या
पदों की कुल संख्या 3225 है.
पदों का विवरण
हिंदी- 710 पद, अंग्रेजी- 307 पद, संस्कृत- 70 पद, राजस्थानी -6 पद, पंजाबी- 6 पद, उर्दू- 140 पद, इतिहास- 170 पद, राजनीति विज्ञान- 350 शब्द, भूगोल- 270 पद, अर्थशास्त्र- 34 पद, सामाजिक विज्ञान- 22 पद, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन- 02 पद, गृह विज्ञान-70 पद, रसायन विज्ञान- 177 पद, भौतिक विज्ञान- 94 पद, गणित- 14 पद, जीव विज्ञान- 85 पद, कॉमर्स- 430 पद, कला- 180 पद, संगीत- 7 पद, शारीरिक शिक्षा- 73 शब्द, कोच (एथलेटिक्स, बेसबॉल, वालीबॉल, हैंडबॉल, कबड्डी, टेबल टैनिस)- 8 पद
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि
14 अगस्त 2025
आवेदन करने की आखिरी तिथि
12 सितंबर 2025
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले राजस्थान सरकार के सिंगल साइन इन पॉर्टल https://sso.rajasthan.gov.in/register पर जाएं. यहां रजिस्टर वाले लिंक पर क्लिक करें और उसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज करें. उसके बाद नाम, पिता का नाम जन्मतिथि आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन कर लें. उसके बाद लॉगइन आईडी और पासवर्ड की मदद से फॉर्म को ओपन करें और मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज कर फॉर्म को पूरा करें. फीस जमा करें और आखिर में सबमिट कर दें.
ये भी पढ़ें: कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई के लिए ये है दुनिया का सबसे बेहतरी संस्थान, फीस के मामले में भी देता है सबको मात
ये भी पढ़ें: इस यूनिवर्सिटी से करें AI कोर्स, पढ़ाई पूरी होती है मिलेगी लाखों रुपये महीना सैलरी वाली नौकरी