Government Jobs for 12th Pass: अगर आपने 12वीं क्लास पास की है और सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, लेकिन हर साल घटती नौकरियों की वजह से आप परेशान हैं तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि अगर राज्य या केंद्र सरकार में कोई नहीं नहीं निकलती तो केंद्र के कुछ ऐसे विभाग है जहां हर साल हर साल में भर्ती निकलती है. यहां हम आपको ऐसी ही कुछ भर्तियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके लिए आप तैयारी कर सकते हैं और जल्द से जल्द नौकरी पा सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि किन विभागों में हर साल भर्ती निकलती है.
कर्मचारी चयन आयोग (SSC)
एसएससी यानी कर्मचारी चयन आयोग भारत सरकार का एक ऐसा विभाग है जो हर साल तमाम भर्तियां निकालता है. इसमें एसएससी 10+2 (SSC CHSL) भर्ती भी शामिल है. जो बारहवीं पास युवाओं के लिए निकलती है. ये भर्ती एसएससी की एक प्रमुख भर्ती है जो हर साल निकलती है. इस भर्ती के तहत, लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), जूनियर सेक्रेटरीट असिस्टेंट (JSA), और डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) जैसे पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है. इस साल भी एसएससी इस भर्ती के तहत 3131 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगा.
इसके अलावा एसएससी हर साल एसएससी एमटीएस (SSC MTS) भर्ती निकलती है. ये पद मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए होते हैं. जिसके लिए आप दसवीं या 12वीं के बाद भी आवेदन कर सकते हैं.
एसएससी जीडी (SSC GD)
इसके अलावा आप जनरल ड्यूटी कांस्टेबल के पदों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. ये भर्ती भी हर साल निकलती है. इस भर्ती के माध्यम से उम्मीदवार भारतीय सुरक्षा बलों में शामिल हो सकते हैं.
एसएससी स्टेनोग्राफर
इसके साथ ही कर्मचारी चयन आयोग हर साल ग्रेड सी और ग्रेड डी के लिए स्टेनोग्राफर के पदों पर भी भर्ती निकलता है.
12वीं पास के लिए यहां भी हैं मौके
इसके साथ ही 12वीं पास करने वाले युवाओं के लिए और भी ढेरों मौके हैं. जहां आप नौकरी पा सकते हैं. इनमें डाक विभाग, बीएसएफ, सीआरपीएफ, एनडीए (NDA) जैसी भर्तियों भी शामिल हैं जो हर साल निकलती हैं.
डाक विभाग में भी निकलती है भर्ती
इसके साथ ही डाक विभाग में भी हर साल भर्ती निकलती है. डाक विभाग ग्रामीण डाक सेवक यानी जीडीएस के पदों पर हर साल नौकरी निकलता है.
कैसे मिलती इन विभागों में नौकरी
डाक विभाग के ग्रामीण डाक सेवक के पदों को छोड़कर अन्य सभी पदों के लिए विभाग लिखित परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों का चयन करता है.
ये भी पढ़ें: दसवीं के बाद शुरू कर दें इन सरकारी नौकरियों की तैयारी, कम उम्र में सेट हो जाएगी लाइफ
ये भी पढ़ें: SBI Recruitment: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 5180 पदों पर निकली भर्ती, ये है शैक्षिक योग्यता