logo-image

भारत के खिलाफ साजिश के लिए पाकिस्तान अब मासूमों का कर रहा है इस्तेमाल, सेना की हिरासत में 12 साल का लड़का

जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा से सटे नौशेरा सेक्टर में सेना ने एक पाकिस्तानी बच्चे को हिरासत में लिया है।

Updated on: 06 May 2017, 06:59 PM

highlights

  • भारतीय सेना ने LoC के नजदीक नौशेरा सेक्टर से पाकिस्तान के बच्चे को हिरासत में लिया
  • सेना को आशंका, आतंकवादियों ने बच्चे को संभवत: घुसपैठ के मार्गो का पता लगाने के लिए भेजा था
  • बच्चे की पहचान रिटायर्ड बलूच रेजीमेंट के जवान के बेटे अशफाक अली चौहान के रूप में की गई

नई दिल्ली:

जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा से सटे नौशेरा सेक्टर में सेना ने एक पाकिस्तानी बच्चे को हिरासत में लिया है। आशंका जताई जा रही है कि आतंकवादियों ने बच्चे को संभवत: घुसपैठ के मार्गो का पता लगाने के लिए भेजा था।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने कहा, 'भारतीय सेना के एक गश्ती दल ने नियंत्रण रेखा के पास 12 साल के एक बच्चे को शुक्रवार शाम हिरासत में लिया। वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से नियंत्रण रेखा के जरिये राजौरी जिले में आ गया था।'

मेहता ने बताया कि बच्चे की पहचान सेवानिवृत्त बलूच रेजीमेंट के जवान हुसैन मलिक के बेटे अशफाक अली चौहान के रूप में की गई है। वे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के भिम्बेर जिले में डुंगर पेल गांव के रहने वाले हैं।

ये भी पढ़ें- AAP में बढ़ा अमानतुल्लाह का कद, विश्वास के सभी समर्थक विधायक समितियों से बाहर

उन्होंने बताया कि अशफाक अली चौहान को नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध तरीके से घूमते पाया गया। गश्ती दल द्वारा चुनौती दिए जाने पर बच्चे ने तुरंत आत्मसमर्पण कर दिया।

रक्षा प्रवक्ता ने कहा, 'आशंका है कि बच्चे को आतंकवादियों ने पाकिस्तानी सेना के साथ मिलीभगत से नियंत्रण रेखा के रास्ते घुसपैठ के रास्तों का पता लगाने के लिए भेजा था।'

प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी बच्चे को सेना ने आगामी जांच के लिए पुलिस के हवाले कर दिया है।

और पढ़ें: झुके केजरीवाल, अमानतुल्ला खान को AAP से किया सस्पेंड, कुमार विश्वास बने राजस्थान के प्रभारी

IPL 10 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें