इस्लाम की इन शिक्षाओं से मुफ्ती मुसलियार ने टलवाई निमिषा प्रिया की फांसी, केरल की नर्स को यमन में मिली है मौत की सजा

Nimisha Priya Hanging Postponed: केरल की नर्स निमिषा प्रिया की यमन में फांसी को फिलहाल टाल दिया गया है. उनकी फांसी को टालने में मुफ्ती मुसलियार ने अहम भूमिका निभाई है. ऐसे में जानते हैं कि उन्होंने ऐसी कौन सी सीख दी जिससे निमिषा की फांसी टल गई.

Nimisha Priya Hanging Postponed: केरल की नर्स निमिषा प्रिया की यमन में फांसी को फिलहाल टाल दिया गया है. उनकी फांसी को टालने में मुफ्ती मुसलियार ने अहम भूमिका निभाई है. ऐसे में जानते हैं कि उन्होंने ऐसी कौन सी सीख दी जिससे निमिषा की फांसी टल गई.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Nimisha Priya Hanging postpond

यमन में ऐसे टली निमिषा प्रिया की फांसी Photograph: (Social Media)

Nimisha Priya Hanging Postponed: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को बुधवार (16 जुलाई) को यमन की राजधानी सना में फांसी दी जानी थी, लेकिन मौत की सजा से कुछ घंटे पहले उनकी फांसी को टाल दिया गया. इससे अब निमिषा प्रिया के वकील और उनके परिजनों को थोड़ी सी राहत मिल गई है. क्योंकि अब वह मृतक तलाल आबदो मेहदी के परिजनों से एक बार फिर से ब्लड मनी की डील कर सकेंगे. निमिषा प्रिया की फांसी को टालने में जिस शख्स ने अहम भूमिकी निभाई उनका नाम शेख अबू बकर मुसलियार है. जो भारत के ग्रैंड मुफ्ती हैं. केरल के रहने वाले ग्रैंड मुफ्ती शेख अबू बकर मुसलियार ने इस्लाम धर्म की ऐसी किन शिक्षाओं के जरिए निमिषा प्रिया की फांसी की टलवा दिया. आइए जानते हैं. 

Advertisment

इस्लाम धर्म के विद्वान हैं मुसलियार

बता दें कि 94 वर्षीय अबू बकर मुसलियार का जन्म केरल के कोझीकोड में हुआ था. उनका नाम इस्लाम के विद्वानों में शुमार है. मुसलियार केरल ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर इस्लामिक स्कॉलर्स की चर्चाओं में शामिल होते रहे हैं. यही नहीं वह खाड़ी देशों और दक्षिण पूर्व एशिया के देशों की भी यात्रा कर चुके हैं. खाड़ी देशों की यात्रा के दौरान उनकी मुलाकात यमन के इस्लामिक स्कॉलर और वहां की शूरा काउंसिल के मेंबर शेख हबीब उमर बिन हाफिज से हुई.

उसके बाद दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई. निमिषा प्रिया की फांसी को टालने के लिए मुसलियार ने शेख हबीब उमर बिन हाफिज से बात की. जिन्होंने इस मामले में मध्यस्थता की और स्थानीय प्रशासन ने फांसी की सजा को टालने की मांग की. जिसमें कामयाबी मिल गई.

अबू बकर मुसलियार ने दिया इस्लाम की इन शिक्षाओं का हवाला

ग्रैंड मुफ्ती अबू बकर मुसलियार ने निमिषा प्रिया की फांसी टालने के लिए जब बात की तो उन्होंने इस्लाम की एक ऐसी शिक्षा का जिक्र किया जिसके बाद उनके यमनी मित्र इस मामले में मध्यस्थता के लिए राजी हो गए. ग्रैंड मुफ्ती मुसलियार ने कहा, "इस्लाम का एक और कानून है. अगर हत्या के दोषी को मौत की सजा दी जाती है तो पीड़ित के परिजनों को माफी का अधिकार है."

उन्होंने आगे कहा, "मैं नहीं जानता कि वह कौन सा परिवार है, लेकिन मैं यहां से यही अपील करूंगा कि कम से कम उनसे एक बार बात करने की पहल की जाए, मेरी यमन के जिम्मेदार विद्वानों से अपील है कि वे इस मामले में दोबारा विचार करें." ग्रैंड मुफ्ती ने आगे कहा कि, "मैंने यमन के विद्वानों से कहा कि इस्लाम एक ऐसा मजहब है, जिसमें मानवीयता को काफी महत्व दिया गया है."

ये भी पढ़ें: निमिषा प्रिया की जान बचाने के लिए क्या बचा है कोई रास्ता? SC में सुनवाई के दौरान केंद्र ने कही ये बात

ये भी पढ़ें: Nimisha Priya: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की टली फांसी, बुधवार को यमन में दी जानी थी मौत की सजा

National News In Hindi Yeman Nimisha Priya Death Sentence Nimisha Priya Case
      
Advertisment