Nimisha Priya: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की टली फांसी, बुधवार को यमन में दी जानी थी मौत की सजा

Nimisha Priya: केरल की रहने वाली निमिषा प्रिया की यमन में फिलहाल फांसी टल गई है. उन्हें 16 जुलाई यानी बुधवार को यमन की राजधानी सना में फांसी दी जानी थी, लेकिन फिलहाल इसे स्थगित कर दिया गया है.

Nimisha Priya: केरल की रहने वाली निमिषा प्रिया की यमन में फिलहाल फांसी टल गई है. उन्हें 16 जुलाई यानी बुधवार को यमन की राजधानी सना में फांसी दी जानी थी, लेकिन फिलहाल इसे स्थगित कर दिया गया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Nimisha Priya

निमिषा प्रिया को मिली राहत, यमन में टली फांसी Photograph: (Social Media)

Nimisha Priya Hanging Postponed: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को लेकर यमन से राहत भरी खबर आई है. बताया जा रहा है कि निमिषा प्रिया की फांसी को फिलहाल टाल दिया गया है. उन्हें बुधवार यानी 16 जुलाई को फांसी दी जानी थी. लेकिन भारत के हस्तक्षेप के बाद फांसी को फिलहाल टाल दिया गया है. निमिषा प्रिया की फांसी को स्थगित करने के जानकारी 'सेव निमिषा प्रिया इंटरनेशनल एक्शन काउंसिल' के सदस्य सैमुअल जेरोम ने दी है. सैमुअल जेरोम 1999 से यमन में रह रहे हैं. हालांकि निमिषा प्रिया की फांसी की सजा को माफ करने के लिए पीड़ित परिवार ने अब तक 'ब्लड मनी' स्वीकार करने को लेकर सहमति नहीं जताई है.

Advertisment

2017 में की थी यमनी बिजनेस पार्टनर की हत्या

बता दें कि निमिषा प्रिया पर आरोप है कि उन्होंने साल में अपने यमनी बिजनेस पार्टनर की हत्या कर दी थी. इस मामले में वह दोषी ठहराई गईं. यमन के एक कोर्ट ने उन्हें फांसी की सजा सुनाई थी. जिसके खिलाफ निमिषा प्रिया यमन के सुप्रीम कोर्ट पहुंची थीं, लेकिन यमनी सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें राहत न देते हुए फांसी की सजा को बरकरार रखा था.

सके बाद उन्होंने यमन के राष्ट्रपति से भी दया याचिका की मांग की थी. लेकिन उन्हें राष्ट्रपति की तरफ से भी राहत नहीं मिली और उनकी दया याचिका को खारिज कर दिया गया. इसके बाद निमिषा प्रिया को  जुलाई को फांसी देना तय किया गया था. लेकिन फांसी के चंद घंटे पहले कई धार्मिक और सामाजिक संगठनों की कोशिश के चलते निमिषा प्रिया की फांसी को रोक दिया गया.

सना में नहीं है भारतीय दूतावास

बता दें कि निमिषा प्रिया के मामले में भारत सरकार की दखल देने की सीमाएं काफी कम थी क्योंकि यमन की राजधानी सना में भारतीय दूतावास नहीं है. बावजूद इसके भारत ने औपचारिक रूप से निमिषा प्रिया की सजा पर रोक लगाने की मांग की और धार्मिक नेताओं के जरिए सरकार से बातचीत करने की कोशिश कर रही है. ग्रैंड मुफ्ती ऑफ इंडिया कंथापुरम एपी अबूबक्कर मुसलियार ने निमिषा प्रिया के मामले में अहम भूमिका निभाई है. बता दें कि शरिया कानून के मुताबिक, पीड़ित परिवार को क्षमा देने या ब्लड मनी लेने का अधिकार है. लेकिन निमिषा के मामले में अभी तक पीड़ित परिवार ने ब्लड मनी का प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया है.
Government of India Yeman Sana Nimisha Priya Death Sentence Nimisha Priya Case
      
Advertisment