/newsnation/media/media_files/2025/11/10/muzammil-shakil-2025-11-10-16-54-13.jpg)
हरियाणा की फरीदाबाद पुलिस ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर एक बड़े आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है. इस ज्वाइंट ऑपरेशन में दो डॉक्टरों- अनंतनाग के डॉ. आदिल अहमद और पुलवामा के डॉ. मुजम्मिल शकील को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनसे भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और हथियार बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि ये दोनों किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे.
फरीदाबाद में छुपा रखा था बारूद का जखीरा
फरीदाबाद पुलिस ने डॉ. मुजम्मिल की निशानदेही पर धौज इलाके में किराए के एक कमरे से लगभग 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट, 20 टाइमर, 20 बैटरी, और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की. ये सारी सामग्री आठ बड़े और चार छोटे सूटकेसों में छुपाकर रखी गई थी. पुलिस का कहना है कि यह विस्फोटक सामग्री करीब 15 दिन पहले ही मुजम्मिल के पास पहुंची थी.
अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़ा था मुजम्मिल शकील
डॉ. मुजम्मिल शकील फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी में सीनियर डॉक्टर के रूप में कार्यरत था. यह यूनिवर्सिटी एक प्राइवेट संस्था है, जिसकी स्थापना साल 2014 में अल फलाह चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा की गई थी. मुजम्मिल पिछले साढ़े तीन साल से यूनिवर्सिटी कैंपस में रह रहा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसने चीन से एमबीबीएस की पढ़ाई की थी और भारत लौटकर यहां पढ़ाने लगा था.
जैश-ए-मोहम्मद से संबंध के सबूत मिले
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि मुजम्मिल के संबंध पाकिस्तान-आधारित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से हैं. उसके कब्जे से Krinkov असॉल्ट राइफल, तीन मैगजीन, 83 कारतूस, एक पिस्टल और दो खाली खोखे भी बरामद किए गए हैं. यह सभी हथियार एक स्विफ्ट कार से मिले, जो अल फलाह यूनिवर्सिटी की एक लेडी डॉक्टर के नाम पर रजिस्टर्ड है. पुलिस उससे भी पूछताछ कर रही है.
साजिश थी बड़े धमाके की
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों डॉक्टर किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. अमोनियम नाइट्रेट, टाइमर और राइफल जैसी सामग्रियां इस साजिश का हिस्सा थीं. फरीदाबाद और जम्मू-कश्मीर पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि इनका नेटवर्क और कहां तक फैला हुआ है और इसमें और कौन-कौन शामिल हैं.
यह ऑपरेशन सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी सफलता माना जा रहा है, क्योंकि अगर ये आतंकी अपनी योजना में कामयाब हो जाते, तो बड़ा नुकसान हो सकता था.
यह भी पढ़ें- क्या पुलवामा से बड़ी साजिश को अंजाम देने की थी तैयारी? छापेमारी में मिले विस्फोटक ने दिए संकेत
यह भी पढ़ें- अनंतनाग से फरीदाबाद तक, इस तरह हुआ टेरर नेटवर्क का पर्दाफाश, दिल्ली को दहलाने की कोशिश में दो डॉक्टर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us