क्या पुलवामा से बड़ी साजिश को अंजाम देने की थी तैयारी? छापेमारी में मिले विस्फोटक ने दिए संकेत

Haryana Faridabad Terror Doctor Module: हरियाणा के फरीदाबाद में एक डॉक्टर के ठिकाने से 360 किलो विस्फोटक और एसॉल्ट राइफल बरामद होने के हड़कंप मच गया है. समय पर अगर इसका पर्दाफाश न होता तो बड़ी तबाही हो सकती थी.

Haryana Faridabad Terror Doctor Module: हरियाणा के फरीदाबाद में एक डॉक्टर के ठिकाने से 360 किलो विस्फोटक और एसॉल्ट राइफल बरामद होने के हड़कंप मच गया है. समय पर अगर इसका पर्दाफाश न होता तो बड़ी तबाही हो सकती थी.

author-image
Mohit Saxena
New Update
faridabad

Haryana Faridabad Terror Doctor Module (social media)

Haryana Faridabad Terror Doctor Module: हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस की छापेमारी में डॉक्टर के ठिकाने से 360 किलों विस्फोटक बरामद किया गया है. इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक पाना किसी बड़ी आतंकी घटना की संजिश का संकेत देता है. 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाया गया था. इसमें हमले में मात्र 60 किलो आरडीएक्स का उपयोग किया गया था. हमले में 40 सीआरपीएफ के जवाद शहीद हो गए थे. 

Advertisment

इस घटना की तुलना करते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि फरीदाबाद में बरामद विस्फोटक किसी बड़ी तबाही के लिए छिपाकर रखा गया था. हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस ने बड़े पैमाने पर पाउडर नुमा 360 किलो अमोनियम नाईटेड बरामद किया.

ये भी पढ़ें: Faridabad Explosive: अब फरीदबाद के एक और घर से मिला 2563 किलो विस्फोटक, छापेमारी के दौरान पुलिस ने किया जब्त

ऑपरेशन को बीते 15 दिनों से चलाया गया

इसके अलावा कई अन्य हथियार भी जब्त किए हैं. अमोनियम नाइट्रेट से लो इंटेंसिटी से लेकर हाई इंटेंसिटी विस्फोटक तैयार किए जा सकते हैं. देश में इससे पहले कई आतंकी वारदातों में अमोनियम नाइट्रेट का उपयोग विस्फोटक बनाने के लिए होता है. एजेंसियों ने अमोनियम नाइट्रेट पहले भी कई आतंकी वारदातों में इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ एसॉल्ट राइफल भी बरामद की गई. इस पूरे अभियान को गुपचुप तरीके से किया गया. बताया जा रहा है कि ऑपरेशन को बीते 15 दिनों से चलाया गया था. 

फरीदाबाद पुलिस ने बताया

फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि अभी तक इस केस में दो गिरफ्तारी हुई है. एक फरीदाबाद और दूसरी सहारनपुर से. फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉक्टर यहां पर यूनिवर्सिटी में पढ़ाता था. यूनिवर्सिटी का नाम अल फिला है. ऑपरेशन अभी भी जारी है. सतेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि नेशनल सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए बहुत सारी डिटेल्स अभी तक सामने नहीं रखी गई हैं. इस केस में एक डॉक्टर अब भी फरार है. डॉक्टर मुजम्मिल की गिरफ्तारी हुई है. मुजम्मिल एक फिजिशियन है. उसने फरीदाबाद के धौज थाना क्षेत्र में किराये पर एक रूम लिया. वहीं पर इस तरह के विस्फोट रखा था. 

Faridabad crime news Faridabad Pulwama Attack
Advertisment