Faridabad Explosive: अब फरीदाबाद के एक और घर से मिला 2563 किलो विस्फोटक, छापेमारी के दौरान पुलिस ने किया जब्त

Faridabad Explosive: फरीदाबाद ज़िले के धौज क्षेत्र से लगभग चार किलोमीटर दूर स्थित फतेहपुर तगा गांव में सोमवार सुबह पुलिस ने एक सनसनीखेज बरामदगी की है.

Faridabad Explosive: फरीदाबाद ज़िले के धौज क्षेत्र से लगभग चार किलोमीटर दूर स्थित फतेहपुर तगा गांव में सोमवार सुबह पुलिस ने एक सनसनीखेज बरामदगी की है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Faridabad explosive

Faridabad Explosive: फरीदाबाद ज़िले के धौज क्षेत्र से लगभग चार किलोमीटर दूर स्थित फतेहपुर तगा गांव में सोमवार सुबह पुलिस ने एक सनसनीखेज बरामदगी की है. यहां एक मकान से 2,563 किलो संदिग्ध विस्फोटक सामग्री जब्त की गई, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है.

Advertisment

जम्मू-कश्मीर पुलिस भी शामिल

सोमवार सुबह से ही फरीदाबाद पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने मिलकर छापेमारी को अंजाम दिया. इस घर पर छापेमारी के दौरान जो कुछ भी मिला उसने हर किसी को चौंका दिया.  सूत्रों के मुताबिक, यह घर डॉ. मुजामिल नाम के एक कश्मीरी व्यक्ति ने किराए पर लिया हुआ था. मुजामिल की गतिविधियों पर पहले से ही नजर रखी जा रही थी. यह मकान एक मौलाना के नाम पर है, जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

पुलिस की रणनीति और बरामदगी की प्रक्रिया

क्राइम ब्रांच की टीम ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया और सुरक्षा बलों को तैनात किया गया. बरामद की गई सामग्री को सुरक्षित ढंग से हटाने के लिए पुलिस ने एक मालवाहक टेंपो मंगाया और घर के पीछे से सामग्री उसमें भरवाई गई. बताया जा रहा है कि ऑपरेशन अब भी जारी है और पुलिस बरामद सामग्री की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुला चुकी है.

पुराने मामले से जुड़ाव की आशंका

बता दें कि इसी गांव में रविवार को भी पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया था, जिसमें 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद हुआ था. वह कमरा भी डॉ. मुजामिल का ही किराए का था. दोनों घटनाओं के बीच संबंध जोड़ने की कोशिशें तेज हो गई हैं. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री का उद्देश्य क्या था और इसके पीछे कौन-सा नेटवर्क सक्रिय है.

सीपी फरीदाबाद का बयान

पुलिस आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने कहा कि ऑपरेशन अभी जारी है और प्राथमिक जांच में कई अहम सुराग मिले हैं. बरामद सामग्री की जांच विशेषज्ञों द्वारा कराई जा रही है.

लगातार दो दिनों से चल रही कार्रवाई ने पूरे हरियाणा प्रशासन को सतर्क कर दिया है. अब सभी सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को संभावित आतंकी गतिविधियों से जोड़कर देख रही हैं. आने वाले दिनों में पुलिस की रिपोर्ट से ही यह साफ होगा कि फतेहपुर तगा गांव में बरामद यह विस्फोटक सामग्री किस बड़ी साजिश का हिस्सा थी.

यह भी पढ़ें - अनंतनाग से फरीदाबाद तक, इस तरह हुआ टेरर नेटवर्क का पर्दाफाश, दिल्ली को दहलाने की कोशिश में दो डॉक्टर

Explosive Faridabad
Advertisment