Vice President Election: चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति पद के चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है. घोषणा के बाद से इंडी गठबंधन चिंतित दिखाई दे रहा है. विपक्षी खेमे के लिए उम्मीदवार की तलाश करना चुनौती बन गई है क्योंकि विपक्ष जानता है कि संसद के दोनों ही सदनों में संख्या बल के आधार पर उनकी स्थिति बहुत कमजोर है. बावजूद इसके उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष एक मजबूत चेहरे को अपना उम्मीदवार बना सकता है. इससे विपक्ष देश में संदेश देगा कि वे लोग सत्तारूढ़ गठबंधन और उनके उम्मीदवार से लड़ने के लिए तैयार है.
उपराष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Vice President Election: नौ सितंबर को होगा उप राष्ट्रपति चुनाव, 31 अगस्त नामांकन की आखिरी तारीख; जानें कब आएगा नतीजा
Vice President Election: कांग्रेस को ऐसे उम्मीदवार की जरूरत
संसद के दोनों सदनों के सदस्य चुनाव में भाग लेते हैं और दोनों ही सदनों में विपक्ष की स्थिति कमजोर है. इस वजह से इंडी गठबंधन चुनाव का इस्तेमाल, पिछड़े, अल्पसंख्यक, किसान और बुद्धिजीवियों सहित आम आदमी तक स्पष्ट संदेश देने की कोशिश करेगा कि वे उनके मुद्दों के प्रति गंभीर है. विपक्ष इसी तरह के एक उम्मीदवार की तलाश कर रही है, जो विपक्ष के संदेश को जनता तक पहुंचा सके.
उपराष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Vice-President Election: कितने दिनों में करवाना होगा उप राष्ट्रपति पद का चुनाव? तब तक कौन संभालेगा VP की जिम्मेदारियां?
Vice President Election: राहुल गांधी ने 7 अगस्त को बुलाई इंडी गठबंधन की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
बता दें, सात अगस्त को इंडी गठबंधन की एक अहम बैठक होने वाली है. इसमें बिहार चुनाव और एआईआर मुद्दे पर चर्चा की जाएगी. उम्मीद है कि विपक्ष इस दौरान, उप राष्ट्रपति चुनाव के संभावित उम्मीदवार पर भी चर्चा कर सकता है. खास बात है कि ये बैठक कांग्रेस सासंद राहुल गांधी ने बुलाई है.
Vice President Election: राहुल गांधी बैठक में दे सकते हैं प्रजेंटेशन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वोटर लिस्ट मामले में कांग्रेस द्वारा की गई एक रिसर्च पर राहुल गांधी प्रजेंटेशन दे सकते हैं. दो दिन पहले ही राहुल गांधी ने कहा था कि उनके पास एटम बम है, जिस दिन वे एटम बम फोड़ेंगे, उस दिन चुनाव आयोग देश में दिखाई भी नहीं देगा.
उपराष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- New VP Candidate: कौन हैं हरिवंश नारायण सिंह जिन्हें माना जा रहा उपराष्ट्रपति की रेस में सबसे आगे