Operation Pimple: क्या है ऑपरेशन पिंपल? जिसके तहत कुपवाड़ा में दो आतंकी हुए ढेर

ऑपरेशन पिंपल जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में सुरक्षा बलों द्वारा चलाया गया एक संयुक्त अभियान है. इस अभियान में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर दो आतंकवादियों को मार गिराया.

author-image
Deepak Kumar
New Update

ऑपरेशन पिंपल जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में सुरक्षा बलों द्वारा चलाया गया एक संयुक्त अभियान है. इस अभियान में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर दो आतंकवादियों को मार गिराया.

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. शनिवार (8 नवंबर) सुबह नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास हुए ऑपरेशन ‘पिंपल’ में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दो आतंकवादियों को मार गिराया. यह मुठभेड़ शुक्रवार (7 नवंबर) देर रात शुरू हुई थी, जब खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली कि कुछ आतंकी सीमा पार से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisment

जानकारी मिलने के बाद सेना और पुलिस ने मिलकर इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया. तड़के सुबह जब सैनिकों ने संदिग्ध हरकतें देखीं, तो आतंकियों को रुकने की चेतावनी दी गई. लेकिन आतंकवादियों ने अचानक सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सेना ने दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया. हालांकि, अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है.

सेना ने ऑपरेशन पिंपल के बारे में दी जानकारी

सेना की 15 कोर (चिनार कोर) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बताया कि ऑपरेशन ‘पिंपल’ में भारतीय सेना और सीमा सुरक्षा बल (BSF) की संयुक्त टीम शामिल थी. सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अन्य आतंकी इलाके में छिपा न हो.

सेना के मुताबिक, मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है और एलओसी से सटे गांवों में लोगों की आवाजाही सीमित कर दी गई है.

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सेना को शुक्रवार देर रात ही घुसपैठ की गतिविधियों की जानकारी मिल गई थी. त्वरित कार्रवाई के चलते आतंकियों की योजना नाकाम कर दी गई. सेना का कहना है कि एलओसी के पास अक्सर इस तरह की घुसपैठ की कोशिशें होती रहती हैं, लेकिन भारतीय जवानों की सतर्कता से हर बार ये प्रयास विफल कर दिए जाते हैं.

इस ताजा सफलता से सुरक्षा बलों का मनोबल और बढ़ा है. हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की गतिविधियों में थोड़ी बढ़ोतरी जरूर हुई है, लेकिन भारतीय सेना और पुलिस लगातार उनके मंसूबों को नाकाम कर रही हैं.

यह भी पढ़ें- Operation Pimple: कश्मीर घाटी में सेना का ताबड़तोड़ एक्शन, दो आतंकी हो गए ढेर

यह भी पढ़ें- Parliament Winter Session: कब शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र? सामने आ गई तारीख

What is Operation Pimple Operation Pimple National News In Hindi Jammu Kashmir News jammu kashmir news in hindi national news
Advertisment