Parliament Winter Session: कब शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र? सामने आ गई तारीख

Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र कब से शुरू होगा, क्या आप जानते हैं. अगर नहीं तो ये खबर आपके लिए ही है. पढ़ें पूरी खबर.....

Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र कब से शुरू होगा, क्या आप जानते हैं. अगर नहीं तो ये खबर आपके लिए ही है. पढ़ें पूरी खबर.....

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Parliament Sansad TV

Parliament Winter Session

संसद के शीतकालीन सत्र की तारीख सामने आ गई है. शीतकालीन सत्र एक दिसंबर से शुरू होगा, जो 19 दिसंबर तक चलेगा. खुद संसदीय कार्य मंत्री ने इसकी घोषणा की है. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि संसद का शीतकालीन सत्र एक दिसंबर से चालू होगा और ये 19 दिसंबर तक चलेगा.   

Advertisment

सोशल मीडिया पर क्या बोले रिजिजू

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने ये जानकारी दी है. एक्स पर एक पोस्ट करते हुए रिजिजू ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सरकार के शीतकालीन सत्र के प्रस्ताव को मंजूर कर दिया है. आशा है कि शीतकालीन सत्र रचनात्मक और सार्थक होगा. उन्होंने कहा कि इससे भारत का लोकतंत्र मजूबत होगा और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेगा.  

हंगामेदार हो सकता है संसद का ये सत्र

बता दें, संसद का ये सत्र अन्य सत्रों के मुकाबले छोटा होगा, इस सत्र में बिहार चुनाव का असर दिखाई देने वाला है. इस बार का सत्र के हंगामे दार होने का आसार है. देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान एसआईआर के दूसरे चरण को लेकर विपक्ष संसद में विरोध कर सकता है. राहुल गांधी का वोट चोरी का मुद्दा भी संसद में गूंज सकता है. 

Parliament Winter Session parliament
Advertisment