New Aadhaar App: क्या है न्यू आधार ऐप, कैसे करेगा काम, जानें इसके फीचर्स, आज होगा लॉन्च

New Aadhaar App: न्यू आधार ऐप का फुल वर्जन आज लॉन्च होने वाला है. इस ऐप में आपको पुराने mAadhaar App के मुकाबले काफी नए फीचर्स मिलने वाले हैं. इस नए ऐप की मदद से आपके कई काम घर बैठे ही हो जाएंगे.

New Aadhaar App: न्यू आधार ऐप का फुल वर्जन आज लॉन्च होने वाला है. इस ऐप में आपको पुराने mAadhaar App के मुकाबले काफी नए फीचर्स मिलने वाले हैं. इस नए ऐप की मदद से आपके कई काम घर बैठे ही हो जाएंगे.

author-image
Namrata Mohanty
New Update
new aadhaar aap

new aadhaar aap Photograph: (sora)

New Aadhaar App: नए आधार ऐप का फुल वर्जन आज यानी 28 जनवरी को लॉन्च होने वाला है. नए आधार ऐप में कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं. ये मौजूदा एमआधार ऐप में मौजूद नहीं है. यह ऐप भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) और MeitY ने साथ मिलकर तैयार किया है. केंद्रीय रेल और आईटी एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय MeitY राज्य मंत्री जितिन प्रसाद इस नए आधार ऐप को आज दोपहर 3 बजे लॉन्च करेंगे.

Advertisment

लाइव स्ट्रीमिंग में होगी लॉन्चिंग

आज दोपहर इस नए आधार ऐप की लॉन्चिंग UIDAI के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए की जाएगी. नए आधार ऐप का ट्रायल वर्जन कुछ महीने पहले ही रिलीज किया गया था, जिसमें आधार कार्ड से संबंधित कई फीचर्स शामिल थे. इस App को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

यहां देखें Live Streaming

नए आधार ऐप से होंगे ये काम

नए आधार ऐप की सहायता से आप अपने आधार कार्ड से संबंधित कई कार्यों को कर सकते हैं. इससे आप आधार से लिंक मोबाइल नंबर को घर बैठे आसानी से बदल सकेंगे. इसके लिए आधार सेंटर जाने की जरूरत नहीं होगी. साथ ही आधार कार्ड के अड्रेस समेत अन्य अपडेट्स भी आसानी से खुद कर सकेंगे.

कैसे है इस App के फीचर्स?

इस नए आधार ऐप में आपको mAadhaar ऐप में मिलने वाले सभी फीचर्स मिल जाएंगे. इसमें आपको बायोमैट्रिक लॉक, वर्चुअल आधार आईडी जेनरेट करने वाले फीचर्स मिलेंगे. इस नए ऐप में आप एक साथ कई प्रोफाइल्स को जोड़ सकते हैं.

Digital वेरिफिकेशन प्रोसेस होगा आसान

नए ऐप का लक्ष्य आधार होल्डरों को ऑफलाइन डिजिटल वेरिफिकेशन को प्रोत्साहित करना है. अब से आपको इस काम के लिए आधार कार्ड की फोटोकॉपी की भी जरूरत नहीं होगी. इसकी मदद से हर प्रकार की वेरिफिकेशन के प्रोसेस को ऑफलाइन मोड पर करना है.  

ये भी पढ़ें- Indian Railway News: चार्ट बनने के बाद भी टिकट का वापस मिलेगा पैसा? जान लीजिए ये नियम

ashwini vaishnav Aadhaar App
Advertisment