Weather Update: बदलने वाला है मौसम का मिजाज, इन राज्यों में बारिश के बाद बढ़ेगी ठंड

Weather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है. इसी के साथ मौसम विभाग ने इस सप्ताह के आखिर में कई इलाकों में बारिश का अनुमान जताया है. जिसके बाद तापमान में गिरावट होगी और ठंड और बढ़ जाएगी.

author-image
Suhel Khan
New Update
Winter in North India

बदलने वाला है मौसम का मिजाज Photograph: (Social Media)

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में इनदिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लेकिन पिछले दो दिनों ने तेज धूप के चलते लोगों को थोड़ी सी राहत जरूर मिली है. लेकिन तेज हवाओं के चलते ठिठुरन बनी हुई है. इस बीच मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज बदल जाएगा.

Advertisment

जिससे कई राज्यों में बारिश होगी और उसके बाद एक बार फिर से ठंड बढ़ जाएगी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, इस सप्ताह वीकेंड पर बारिश के साथ शीतलहर के लौटने की संभावना है. इस दौरान दिल्ली के साथ हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: मुंगेली के कुसुम प्लांट में चिमनी गिरी, 30 दबे, हादसे में 9 लोगों की मौत की आशंका

कई इलाकों में गिर सकता है पारा

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में कुछ स्थानों पर तापमान में और गिरावट आ सकती है. क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ इलाकों में सप्ताह के आखिर में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. वहीं शनिवार और रविवार को हल्की बारिश होने का अनुमान है. इससे न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी.

ये भी पढ़ें: Delhi NCR AQI: फिर खराब हुई दिल्ली-एनसीआर की हवा, लागू की गईं GRAP 3 की पाबंदियां

मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत समेत दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा भी देखने को मिल सकता है. वहीं आने वाले दिनों में कुछ इलाकों में हवा की गति दो से छह किलोमीटर प्रति घंटे तक रहेगी, जिससे घना कोहरा देखने को मिल सकता है. आईएनडी ने शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं दिल्ली के साथ यूपी-बिहार, झारखंड और हरियाणा में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है.

इन राज्यों में होगी बारिश और गिरेगा पारा

मौसम विभाग के मुताबिक, 10 से 12 जनवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ और प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण उत्तर भारत के मौसम को प्रभावित कर सकता है. जिसके चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है. इसके बाद 11 जनवरी को बारिश की तीव्रता और प्रसार में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.

ये भी पढ़ें: SpaDeX Docking: अंतरिक्ष से आई राहतभरी खबर, सैटेलाइट्स का दूर जाना रुका, ISRO ने दी ये बड़ी जानकारी

इस दौरान बारिश के साथ गरज-चमक और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने का भी अनुमान है. वहीं 10 जनवरी को उत्तर राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होगी. वहीं दक्षिणी हरियाणा और दिल्ली के बाहरी इलाकों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं 11 जनवरी को बारिश में तेजी देखने को मिल सकता है.

Cold Wave Cold wave alert imd national news Weather Update Weather Forecast National News In Hindi cold wave and fog Alert issued winter
      
Advertisment