/newsnation/media/media_files/2025/12/06/weather-update-today-6-december-2025-12-06-07-18-54.jpg)
उत्तर भारत में पड़ने लगी कड़ाके की ठंड Photograph: (Social Media)
Weather Update: दिसंबर का पहले सप्ताह खत्म होने वाला है, ऐसे में उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अब कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे मैदानी इलाकों में दिखाई दे रहा है. सुबह और शाम के वक्त ठिठुरन बढ़ गई है. इसके साथ ही कई इलाकों में शीतलहर जैसे हालात पैदा हो गए हैं. इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले कुछ दिन में तापमान में और गिरावट होगी. जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी.
उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक शनिवार और रविवार को उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में शीतलहर का असर देखने को मिलेगा. इस दौरान पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर पश्चिमी झारखंड और उत्तरी ओडिशा के कुछ इलाके शीतलहर की मार झेलेंगे. जबकि शनिवार यानी 6 दिसंबर को पूर्वी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भी तापमान में काफी गिरावट देखने को मिलेगी. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को सेहत का खास ध्यान देने की बात कही है. खास तौर पर बुजुर्ग और बच्चों को गर्म कपड़े पहनने और घरों में रहने को कहा गया है.
पांच डिग्री सेल्सियस तक गिरा दिल्ली का पारा
वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों के दौरान ठंड ने लोगों को खासा परेशान किया है. मौसम विभाग ने 11 दिसंबर तक का पूर्वानुमान जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि आज यानी 6 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. जबकि 8-11 दिसंबर के बीच तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी और ये गिरकर 6 डिग्री तक आ सकता है.
#WATCH | Assam | People head out for a morning walk in Guwahati's Uzan Bazar area amid dense fog. pic.twitter.com/aEqDz16Ygx
— ANI (@ANI) December 6, 2025
वहीं शनिवार और रविवार को दिल्ली में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी, लेकिन बारिश का कोई अनुमान नहीं है. वहीं मध्य, पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत में करीब एक सप्ताह तक तापमान में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है. जबकि महाराष्ट्र में अगले चार दिनों तक तापमान में स्थिर बना रहेगा. हालांकि उसके बाद दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.
ये भी पढ़ें: Indigo Airlines Crisis: कब तक ठीक होंगे हालात? खुद इंडिगो के सीईओ ने दी जानकारी
जानें अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल?
उधर पूर्वोत्तर के राज्यों असम, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम में 6 से 10 दिसंबर तक कुछ इलाकों में घना कोहरा छा सकता है. जबकि हिमाचल प्रदेश में आज से लेकर सोमवार तक कोहरे के चलते दृश्यता काफी कम रह सकती है. वहीं ओडिशा में भी शनिवार और रविवार को मौसम इसी प्रकार का बना रहेगा. उधर उत्तर भारत के पर्वतीय इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी होने का अनुमान है. साथ ही कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है. उधर तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकाल में कुछ स्थानों पर आज (शनिवार) को गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान है.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने प्रेसिडेंट पुतिन को क्या-क्या दिए गिफ्ट, सामने आई पूरी लिस्ट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us