/newsnation/media/media_files/2025/12/05/indigo-airlines-crisis-indigo-ceo-pieter-elbers-tells-when-situation-become-normal-2025-12-05-20-02-04.jpg)
Indigo Airlines Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से विमानन कंपनी के कामकाज में दिक्कतें आ रही हैं. पांच दिसंबर को कंपनी का कामकाज सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. 100 से अधिक फ्लाइट्स शुक्रवार को कैंसिल हुईं. उन्होंने बताया कि इंडिगो का संचालन पूरी तरह सामान्य होने में पांच से सात दिन लग जाएंगे. उन्होंने कहा कि 10 से 15 दिसंबर तक हालात पटरी पर लौट आएंगे. उन्होंने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया. यात्रियों से उन्होंने अनुरोध किया कि वह अपनी फ्लाइट्स के अपडेट्स पर नजर रखें. बता दें, पीटर एल्बर्स ने वीडियो जारी करके ये बात बताई है.
#WATCH | On flight services disruption, IndiGo CEO Peter Elbers says, "It will take some time to return to a full normal situation, which we do anticipate between 10-15 December..."
— ANI (@ANI) December 5, 2025
"Dec 5 was the most severely impacted day with the number of cancellations well over 1000. I… pic.twitter.com/J45QLxjV2y
1700 से अधिक फ्लाइट्स कैंसिल
बता दें, इंडिगो देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी है. पिछले चार दिनों में 1700 से अधिक फ्लाइट्स कैंसिल और लेट हुईं. देश भर में हजारों यात्री इससे परेशान हुए. एयरपोर्ट पर भारी भीड़ जमा हो गई. हालात मारपीट तक पहुंच चुके थे. इंडिगो ने मिसमैनेजमेंट की बड़ी शिकायतों के बाद DGCA को अनुरोध किया कि 10 फरवरी तक FDTL नियमों में छूट दी जाए. DGCA ने इंडिगो के अनुरोध को स्वीकार कर लिया और वीकली रेस्ट वाले नियम को वापस ले लिया.
DGCA withdraws instructions to all operators regarding Weekly Rest for crew members.
— ANI (@ANI) December 5, 2025
"...In view of the ongoing operational disruptions and representations received from various airlines regarding the need to ensure continuity and stability of operations...the instruction… pic.twitter.com/uJXxs6Sxqy
10 गुना महंगा हुआ किराया
इंडिगो की फ्लाइट्स कैंसिल होने की वजह से यात्रियों को दूसरी फ्लाइट्स की ओर रुख करना पड़ा, जिस वजह से उन्हें सामान्य से 10 गुना अधिक कीमत पर टिकट खरीदने पड़े. छह दिसंबर क दिल्ली से बेंगलुरू की फ्लाइट का सबसे सस्ता किराया 40 हजार रुपये हो गया. वहीं कुछ फ्लाइट्स का किराया 80 हजार रुपये हो गया.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us