Indigo Airlines Crisis: कब तक ठीक होंगे हालात? खुद इंडिगो के सीईओ ने दी जानकारी

Indigo Airlines Crisis: इंडिगो एयरलाइन संकट के वजह से बिगड़े हालात कब तक पटरी पर आ पाएंगे. ये सवाल हर किसी के मन में है. इसका जवाब अब खुद इंडिगो के सीईओ ने दे दिया है. आइये जानते हैं इस बारे में...

Indigo Airlines Crisis: इंडिगो एयरलाइन संकट के वजह से बिगड़े हालात कब तक पटरी पर आ पाएंगे. ये सवाल हर किसी के मन में है. इसका जवाब अब खुद इंडिगो के सीईओ ने दे दिया है. आइये जानते हैं इस बारे में...

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Indigo Airlines Crisis Indigo CEO  pieter elbers tells when Situation become normal

Indigo Airlines Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से विमानन कंपनी के कामकाज में दिक्कतें आ रही हैं. पांच दिसंबर को कंपनी का कामकाज सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. 100 से अधिक फ्लाइट्स शुक्रवार को कैंसिल हुईं. उन्होंने बताया कि इंडिगो का संचालन पूरी तरह सामान्य होने में पांच से सात दिन लग जाएंगे. उन्होंने कहा कि 10 से 15 दिसंबर तक हालात पटरी पर लौट आएंगे. उन्होंने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया. यात्रियों से उन्होंने अनुरोध किया कि वह अपनी फ्लाइट्स के अपडेट्स पर नजर रखें. बता दें, पीटर एल्बर्स ने वीडियो जारी करके ये बात बताई है. 

Advertisment

1700 से अधिक फ्लाइट्स कैंसिल

बता दें, इंडिगो देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी है. पिछले चार दिनों में 1700 से अधिक फ्लाइट्स कैंसिल और लेट हुईं. देश भर में हजारों यात्री इससे परेशान हुए. एयरपोर्ट पर भारी भीड़ जमा हो गई. हालात मारपीट तक पहुंच चुके थे. इंडिगो ने मिसमैनेजमेंट की बड़ी शिकायतों के बाद DGCA को अनुरोध किया कि 10 फरवरी तक FDTL नियमों में छूट दी जाए. DGCA ने इंडिगो के अनुरोध को स्वीकार कर लिया और वीकली रेस्ट वाले नियम को वापस ले लिया. 

10 गुना महंगा हुआ किराया

इंडिगो की फ्लाइट्स कैंसिल होने की वजह से यात्रियों को दूसरी फ्लाइट्स की ओर रुख करना पड़ा, जिस वजह से उन्हें सामान्य से 10 गुना अधिक कीमत पर टिकट खरीदने पड़े. छह दिसंबर क दिल्ली से बेंगलुरू की फ्लाइट का सबसे सस्ता किराया 40 हजार रुपये हो गया. वहीं कुछ फ्लाइट्स का किराया 80 हजार रुपये हो गया.  

Advertisment