Weather Update: देश के इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका, उत्तर भारत में शीतलहर का अलर्ट, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम

उत्तर भारत में ठंड की शुरूआत हो चुकी है, इस बीच मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में अगले कुछ दिनों में शीतलहर और कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया है. जबकि दक्षिण के राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है.

उत्तर भारत में ठंड की शुरूआत हो चुकी है, इस बीच मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में अगले कुछ दिनों में शीतलहर और कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया है. जबकि दक्षिण के राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
weather update today

उत्तर भारत में पड़ने लगी ठंड Photograph: (Social Media)

पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो चुकी है इसी के साथ उत्तर भारत में भी तापमान गिरने लगा है. इस बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है. जबकि उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. जिसका असर आने वाले दिनों में दिल्ली से लेकर यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश तक देखने को मिलेगा.

Advertisment

इन राज्यों में छाने लगा कोहरा

ठंड की शुरुआत होते ही उत्तर भारत के राज्यों में कोहरा छाने लगा है. बीते दिन पंजाब से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, और पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्का कोहरा देखने को मिला. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2–3 दिनों में मध्य भारत समेत महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी का अनुमान है. जबकि पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों शीतलहर की स्थिति बनने की संभावना है.

देश के कई राज्यों में बारिश की आशंका

इसके साथ ही मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को देश के कई राज्यों में बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग की मानें तो नए वेदर सिस्टम के चलते पूर्वोत्तर के राज्यों असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम और नागालैंड में हल्की बारिश की आशंका है. वहीं दक्षिण के राज्यों में आंधी-तूफान के साथ वज्रपात और भारी बारिश हो सकती है.

उधर अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह के साथ तमिलनाडु में अगले 24 घंटों के भीतर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. जबकि केरल, लक्षद्वीप और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है. उधर केरल, लक्षद्वीप, रायलसीमा और दक्षिण कर्नाटक में शनिवार को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Dubai Airshow: कैसे हुआ हादसा, आखिर कहां चूक गए विंग कमांडर नमंश स्याल?

दिल्ली में छाई रहेगी धुंध

वहीं दिल्ली और उसके आसपास के शहरों में शनिवार सुबह धुंध छाई रही. साथ ही दिन भर मौसम ठंडा बना रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियर के आसपास रह सकता है. हालांकि दिल्ली वालों को अभी प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर प्लस श्रेणी में पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें: G20 में पीएम मोदी-अल्बनीज की मुलाकात, ऑस्ट्रेलियाई PM ने दिल्ली ब्लास्ट और सऊदी बस हादसे पर जताया दुख

Weather Update
Advertisment