Weather Update: दिल्ली-NCR में गिरा पारा, कई राज्यों में कोहरे और शीतलहर का अलर्ट, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम

उत्तर भारत में तेजी से मौसम बदल रहा है. दिल्ली-एनसीआर में भी तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. इस बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों में अगले दो-तीन दिनों में कोहरा और शीतलहर चलने का अनुमान जताया है.

उत्तर भारत में तेजी से मौसम बदल रहा है. दिल्ली-एनसीआर में भी तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. इस बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों में अगले दो-तीन दिनों में कोहरा और शीतलहर चलने का अनुमान जताया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
weather update today on 23 November

दिल्ली-एनसीआर में गिरा पारा Photograph: (Social Media)

उत्तर भारत में मौसम तेजी से बदल रहा है. दिल्ली-एनसीआर समेत मैदानी इलाकों में तापमान गिरने लगा है. वहीं दक्षिण के राज्यों में अभी भी बारिश का दौर जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली में रविवार से तापमान में और गिरावट शुरू होगी. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में रविवार (23 नवंबर) को अधिक तापमान 26 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. इस दौरान 10-15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.

Advertisment

कई राज्यों में छाया कोहरा

इस बीच मैदानी इलाकों में कोहरा छाने लगा है. दिल्ली में रात के तापमान में एक डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हुई है. वहीं पंजाब, पूर्वी यूपी, बिहार और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कई इलाकों में रात और सुबह के समय हल्का कोहरा नजर आने लगा है. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो से तीन दिनों के भीतर मध्य भारत, महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. जबिक मध्य प्रदेश के पश्चिम जिलों में शीतलहर के हालात पैदा हो सकता है.

यूपी में बढ़ने लगी ठिठुरन

वहीं उत्तर प्रदेश में भी अब कोहरा देखने को मिल रहा है. यूपी में रविवार को न्यूनतम तापमान 11-15 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, जबकि अगले सप्ताह इसमें 2 से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है. इसके साथ ही राज्य में कड़ाके  की ठंड का दौर भी शुरू हो जाएगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, सुबह के समय हल्के कोहरे के साथ दिन में धुंध भरी धूप रहने का अनुमान है.

पहाड़ों जारी बर्फबारी

उधर बिहार में भी अब तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले एक या दो दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने का अनुमान है. इसके साथ ही विभाग ने पटना और उसके आसपास के इलाकों में हल्का कोहरा छाए रहने का अनुमान है. वहीं हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने का अनुमान है. जबकि मनाली में में रविवार को न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Maharashtra: ‘आपके पास अगर वोट है तो मेरे पास फंड’, चुनाव प्रचार में बोले डिप्टी CM अजित पवार

ये भी पढ़ें: Karnataka: ‘हम सबको आलाकमान की बात माननी होगी’, मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने के बाद बोले CM सिद्धारमैया

Weather Update
Advertisment